दिवाली पर घर के बाहरी हिस्से को कुछ इस तरह सजाएं, लगेगा बहुत ही खूबसूरत
दिवाली के मौके पर जितनी जरूरी घर के अंदर की सजावट होती है, उतना ही जरूरी बाहरी हिस्सों को सजाना होता है। हालांकि अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि घर के बाहरी हिस्से को किस तरह सजाया जाए तो आज का लेख आपके काफी काम आ सकता है। आइए जानते हैं कि किन तरीकों से घर के बाहरी हिस्सों की सजावट की जा सकती है, ताकि इस दिवाली आपके घर पर एक अलग रौनक देखने को मिले।
फूलों की लड़ियों से सजाएं बाहर का दरवाजा
त्योहार भले ही कोई भी फूलों की सजावट के बिना अधूरा सा ही लगता है, इसलिए घर के बाहर से ही फूलों की सजावट करें। आप अपने मुख्य दरवाजे को फूलों की लड़ियों से सजा सकते हैं। घरों के बाहर गेंदे और गुलाब की लड़ियां बहुत अच्छा लुक देती हैं। इसके लिए दरवाजे पर पहले एक लड़ी गेंदे की फूल की लगाएं, फिर एक गुलाब की और इसी तरह से चार से पांच फूलों की लड़ियों से दरवाजे को सजाएं।
लाइट वाली लड़ियों और हैंगिंग लैम्प से सजाएं बाहरी दीवारें
बात दिवाली की हो रही है तो लाइट्स का जिक्र करना तो बनता है क्योंकि यह त्योहार ही रोशनी का है। इसलिए आप चाहें तो अपने घर की बाहरी दीवारों और बालकनी की रेलिंग को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर के गार्डन को भी लाइट और डिजाइनर लैंप से सजा सकते हैं। बस गार्डन की सजावट के लिए पीले रंग की लाइट का इस्तेमाल करें क्योंकि यह देखने में आकर्षक लगती है।
रंगोली बनाएं
अगर आपके घर के बाहर का हिस्सा बड़ा है तो आप उसके फर्श को रंगोली से सजा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रिसर्च करके अच्छे रंगोली डिजाइन्स खोजें और फिर इनका इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा रंगोली डिजाइन की रूपरेखा तैयार करें। अब इसे भरने के लिए रंगों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बाहर के दरवाजे के कोने-कोने की जगह पर भी छोटी-छोटी रंगोली बनाएं। इससे दरवाजा बेहद खूबसूरत लगेगा।
बालकनी को कुछ यूं सजाएं
बाहरी हिस्से में बालकनी भी शामिल है, इसलिए इसे सजाना भी जरूरी है। आप चाहें तो इसकी दीवार को शुभ और लाभ के स्टीकर या वॉल हैंगिंग से सजा सकते हैं। इसके अलावा आप इसे लाइट्स की लड़ियों, लैंप और दीयों से भी सजा सकते हैं। बालकनी को गार्डन जैसा लुक देने के लिए किनारों पर गमले में रखें और उनके किनारों को फूलों से सजाएं।