
ये संकेत मिलें तो समझ जाइए कि स्वस्थ नहीं हैं आपके पौधे
क्या है खबर?
अधिकतर लोग अपने घर के अंदर और बाहर पौधे लगाना काफी पंसद करते हैं, लेकिन सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं होता, बल्कि उनकी सही तरह से देखरेख भी जरूरी है।
दरअसल, सही देखभाल न करने के कारण पौधे अस्वस्थ हो जाते हैं। हो सकता है कि आप अपने अस्वस्थ पौधों द्वारा दिए जाने वाले संकेतों को न पहचान पाएं, इसलिए आज हम आपको अस्वस्थ पौधों से मिलने वाले कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1
फूलोें का कम आना
अगर आपने अपने घर में फूल वाला पौधा लगाया हुआ है और उस पर फूल बहुत कम या फिर बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं तो समझ जाइए कि आपका पौधा अस्वस्थ है।
यह अत्यधिक नाइट्रोजन या सूर्य के प्रकाश की कमी का संकेत देता है। इस स्थिति में पौधे की देखभाल करने के लिए आप उसे ज्यादा रोशनी वाली जगह पर रख दें और कम नाइट्रोजन वाली खाद डालें।
#2
झुलसी हुई पत्तियां
अगर आपको अपने किसी पौधे की पत्तियां झुलसी या फिर जली हुई नजर आएं तो यह इस बात का संकेत है कि पौधा अस्वस्थ है।
ऐसा सीधे सूर्य के अधिक संपर्क में आने के कारण हो सकता है। ऐसी स्थिती में पौधे के ऊपर शेड लगा दें ताकि पौधे पर सूर्य का हल्का प्रकाश पड़े।
जली और झुलसी हुई पत्तियों को पौधे से हटा दें। इसी के साथ पौधे को पर्याप्त पानी दें और अधिक खाद डालने से बचें।
#3
पत्तियों का भूरा होकर गिरना
किसी भी पौधे की कुछ पत्तियों का भूरा होकर गिरना सामान्य बात है, लेकिन यह समस्या तब बन जाती है जब इससे नई पत्तियां प्रभावित होती हैं या बहुत अधिक संख्या में पत्तियां भूरे रंग की हो जाती हैं।
यह संकेत देता है कि आपका पौधा स्वस्थ नहीं है। ऐसा पौधे को सही ढंग से पानी न देने के कारण हो सकता है, इसलिए अपने पौधे को सही तरह से पानी दें।
#4
पौधे का मुरझाना
अगर आपको अपना कोई पौधा मुरझाया हुआ लगता है तो समझ जाइए कि वह अस्वस्थ है।
ऐसा पौधे को अधिक पानी देने के कारण हो सकता है, इसलिए अपने पौधों को अधिक मात्रा में पानी देने से बचें।
वहीं अगर पौधा बहुत ज्यादा मुरझा गया है तो उसे गमले से हटा दें और उसकी जड़ों को चेक करें। अगर वे सड़ी हुई या संक्रमित मिलें तो उन्हें काट दें और पौधे को दूसरे गमले में लगाएं।