
कोरोना वायरस: लोगों ने मास्क नहीं पहना तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन- उद्धव ठाकरे
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से देश के सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हुआ है।
कुछ दिनों से यहां नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को सावधान रहने की जरूरत बताई है।
उन्होंने कहा कि अगर अब लापरवाही बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वो मास्क नहीं पहनेंगे तो सरकार को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
सावधानी की अपील
स्थिति बदल रही, लेकिन लापरवाही बिगाड़ सकती है खेल- ठाकरे
रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि राज्य में स्थिति बदल रही है, लेकिन लापरवाही भरा रवैया हालात बिगाड़ सकता है। इसलिए राज्य सरकार नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी स्थिति नहीं चाहती, जब लॉकडाउन जैसे कदम दोबारा उठाने पड़े।
बता दें कि कई देशों में पाबंदियां हटने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। इसलिए वहां फिर से प्रतिबंध लगाए गए हैं।
बयान
दूसरे देशों जैसी स्थिति महाराष्ट्र में नहीं चाहता- ठाकरे
ठाकरे ने कहा, "एक ऐसी तस्वीर है, जहां नए मामले घट रहे हैं। इस वजह से अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं, लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते। मैं इजराइल, अमेरिका और कई दूसरे यूरोपीय देशों की तरह फिर से लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं, जहां पहले एक बार कोरोना वायरस के मामले कम हुए थे। ब्रिटेन ने छह महीने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं। मैं महाराष्ट्र में वैसी स्थिति नहीं चाहता हूं।"
बयान
मास्क या लॉकडाउन, आप तय कर लें- ठाकरे
सोशल मीडिया के जरिये लाइव संबोधन में ठाकरे ने कहा, "आप तय कर लें, आप मास्क पहनना चाहते हैं या लॉकडाउन होना चाहिए। आप सभी पाबंदियां वापस चाहते हैं या आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।"
मुंबई
लोकल ट्रेनों में मिलेगी और लोगों को सफर की इजाजत- ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि सरकार लोकल ट्रेनों में और अधिक लोगो को सफर की इजाजत देगी।
उन्होंने कहा, "हमने दूसरे राज्यों के लिए ट्रेनें शुरू कर दी है और रेलवे से लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने को कहा है। एक बार जब यह हो जाएगा तो ज्यादा लोग सफर कर सकेंगे। मैं नहीं चाहता कि ट्रेनों में भीड़ हो।"
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुंबई में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, जो महामारी को खुला निमंत्रण है।
ऐहतियात
महाराष्ट्र में अभी नहीं खोले जाएंगे मंदिर
अपने संबोधन में ठाकरे ने आगे कहा कि त्योहारी सीजन होने के बावजूद अभी मंदिर नहीं खुलेंगे।
उन्होंने कहा, "नवरात्रि और दिवाली आने वाली है और मैं मंदिर खोलने में जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि जब बाकी पाबंदियां हट गई है तो मंदिर क्यों नहीं खोले जा रहे? इसकी जिम्मेदारी सरकार पर है। हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमें अपने लोगों से प्यार है। हम स्थिति को खराब नहीं करना चाहते।"
जानकारी
महाराष्ट्र में 15.28 लाख लोग संक्रमित
महाराष्ट्र में बीते दिन महामारी के 10,792 नए सामने सामने आए और 309 मरीजों ने दम तोड़ा। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 15,28,226 और मृतकों की संख्या 40,349 पहुंच गई है।
कोरोना महामारी
देश में नए मामलों की रफ्तार धीमी हुई
देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना सामने आने वाले मामलों की रफ्तार धीमी हुई है।
बीते दिन देश में कोरोना वायरस के 66,732 नए मरीज मिले और 816 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 71,20,538 हो गई है, वहीं 1,09,150 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,61,853 हो गई है।