अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का ऐलान, जानें किस प्रोडक्ट पर मिलेगा कितना डिस्काउंट
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है। यह सेल हर साल दिवाली से पहले आती है। इसमें स्मार्टफोन से लेकर कई अन्य चीजों पर तरह-तरह का डिस्काउंट मिलता है। लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं ताकि अच्छी चीजें कम दाम में खरीद सकें। इस साल 14 नवंबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। इसलिए अमेजन ने उससे पहले आनी वाली सेल का ऐलान कर दिया है।
बैनर जारी कर दी गई जानकारी
अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर एक बैनर जारी कर इस सेल के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, उसमें अभी इस बार में कुछ नहीं बताया गया है कि सेल कब से शुरू होगी, लेकिन किस बैंक के किस कार्ड पर कितना ऑफर है आदि के बारे में बता दिया गया है। बता दें कि अमेजन के प्राइम यूजर्स के लिए एक दिन पहले सेल शुरू हो जाएगी। उसके बाद साधारण ग्रहकों के लिए सेल को लाइव किया जाएगा।
इस साल क्या है ऑफर?
अमेजन की इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कंपनी ने मोबाइल फोन्स के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत की छूट देने का दावा किया है। इसके साथ ही घर और किचन के सामान पर 60 प्रतिशत, कपड़े और एक्सेसरीज पर 70 प्रतिशत, खाने-पीने के सामानों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इतना ही नहीं इस सेल में लोगों को नो कोस्ट EMI पर स्मार्टफोन आदि खरीदने का मौका मिलेगा।
HDFC के कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट
अमेजन की साल की इस सबसे बड़ी सेल में ग्राहकों को मोबाइल फोन और उसकी एक्सेसरीज खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बता दें कि सेल में हर दिन कोई न कोई नई डील भी ऑफर की जाएगी। अमेजन फैशन के जरिये टॉप ब्रांड्स पर नो कोस्ट EMI का ऑफर भी दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट पर भी आएगी सेल
अमेजन की इस सेल को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट भी बिग बिलियन डेज लेकर आती है। इसके लिए भी फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर एक पेज बना दिया गया है, जिस पर बिग बिलियन डेज कमिंग सून लिखा गया है। इस सेल का फायदा सबसे पहले फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर उठा पाएंगे। उसके बाद अन्य ग्राहकों के लिए सेल लाइव होगी। इसमें टेलीविजन आदि पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही नो कोस्ट EMI का ऑफर भी होगा।