Page Loader
गर्दन की झाइयों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा

गर्दन की झाइयों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा

लेखन अंजली
Nov 26, 2020
05:36 pm

क्या है खबर?

गर्दन पर झाइयां होने से त्वचा के रंग में एक प्रकार की असमानता दिखनी शुरू हो जाती है और त्वचा का रंग कभी हल्का तो कभी गहरा नजर आने लगता है। इससे निपटने के लिए बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन उनके इस्तेमाल के बाद भी अच्छे परिणाम सामने नहीं आते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से गर्दन की झाइयों से छुटकारा मिल सकता है।

#1

बेकिंग सोडा है उपयोगी

अगर आप गर्दन की झाइयों से परेशान हैं तो आपके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक-डेढ़ चम्मच पानी डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और इसे पूरी तरह से सूखने दें। जब मिश्रण सूख जाए तो इसे रगड़कर साफ कर लें और गर्दन को पानी से साफ करके मॉस्चराइजर लगा लें।

#2

बादाम का तेल भी आएगा काम

इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में बादाम का तेल भी मदद कर सकता है क्योंकि यह विटामिन ई का एक समृद्ध स्रोत है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपनी गर्दन को एक माइल्ड फेसवॉश की मदद से धोकर उसे तौलिए से सुखा लें। अब अपनी हथेली पर बादाम का थोड़ा सा तेल लें और इससे 10-15 मिनट तक अपनी गर्दन की मालिश करें। इसके बाद गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके गर्दन को धो लें।

#3

एलोवेरा जेल भी है फायदेमंद

गर्दन की झाइयों से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा भी आपकी मदद कर सकता है क्योंकि यह त्वचा के प्राकृतिक pH स्तर और तेल के स्तर को नुकसान पहुंचाए बिना त्वचा को साफ करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल के साथ आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से गर्दन को धो लें।

#4

सेब के सिरके की लें मदद

सेब के सिरके में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा की प्राकृतिक रंगत को बनाए रखने और झाइयों की वजह से खराब हुई त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं। गर्दन की झाइयों से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच सेब के सिरके को एक चम्मच पानी के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाकर पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गर्दन को गुनगुने पानी से धो लें।