ठंड के मौसम में इस तरह से लगाएं मैट लिपस्टिक, रूखे नहीं लगेंगे होंठ
ठंड के मौसम में बहुत सी महिलाएं क्रीम बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बेहतर समझती हैं क्योंकि मैट मेकअप प्रोडक्टस से बेहतरीन लुक नहीं मिल पाता है, खासतौर से मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होंठ रूखे लगने लगते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस मौसम में भी अपनी पसंदीदा मैट लिपस्टिक शेड को अपने मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं। बस जरूरत है कि आप उसे सही तरह से लगाएं।
पहले अपनाएं एक्सफोलिएशन की प्रक्रिया
अक्सर यह दिखने को मिलता है कि ठंड के मौसम में होंठ बहुत रूखे हो जाते हैं और ऐसे में अगर आप अपने होंठों पर मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो होंठों का रूखापन और भी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि जब आप इस मौसम में मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें तो उससे हमेशा अपने होठों को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट कर लें क्योंकि यह स्किन केयर प्रक्रिया होंठों को मुलायम बनाने में मदद करती है।
लिप मास्क का लें सहारा
अगर आपको लगता है कि ठंड के मौसम में आपके होंठ बहुत ज्यादा रूखे हो गए हैं तो ऐसे में होंठों पर मैट लिपस्टिक लगाने से पहले और एक्सफोलिएशन स्किन केय प्रकिया के बाद लिप मास्क लगाना अच्छा विचार हो सकता है। अगर आप लिप मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो इससे होंठों को गहराई से पोषण मिलता है। आप इसे दिन में दो बार लगाएं, फिर देखिए सर्दियों में मैट लिपस्टिक लगाने से आपको कितना खूबसूरत लुक मिलता है।
लिप बाम का करें इस्तेमाल
ठंड के मौसम में होंठों को एक्सफोलिएट करने और लिप मास्क लगाने के बाद लिप बाम जरूर लगाएं। यह आपके होंठों की नमी को बनाए रखेगा और उन्हें रूखा होने से बचाएगा। बेहतर होगा कि आप होंठों के रूखेपन से बचाने के लिए एक हाइड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल करें। वहीं, अगर आपका लिप बाम SPF युक्त होगा तो इससे होंठ को नमी तो मिलेगी, साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से भी होंठ बचेंगे।
इस तरह से करें लिपस्टिक का चयन
अगर आप चाहते हैं कि ठंड के मौसम में भी मैट लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके होंठों को खूबसूरत लुक मिले तो आपको मैट लिपस्टिक का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप ऐसी मैट लिपस्टिक का चयन करें, जिनमें हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट हों। यह आपके होंठों को रूखा होने से बचाएंगे और इस तरह होंठों का मैट लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। इसलिए मैट लिपस्टिक खरीदते समय उसमें डाली गई सामग्रियों पर अच्छे से ध्यान दें।