कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है नेल पेंट रिमूवर, जानिए कैसे
आमतौर पर नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल नेल पेंट छुड़ाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, नेल पेंट रिमूवर की मदद से आप अपनी कई छोटी-बड़ी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकते हैं, फिर चाहें बात की-बोर्ड को साफ करने की हो या जूतों को चमकाने की। चलिए फिर आज हम आपको नेल पेंट रिमूवर के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताते हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा।
कपड़ों से हटाएं पेन की इंक के दाग
अगर आपके किसी कपड़े पर पेन की इंक का दाग लग गया है तो आप उसे नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करके आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नेल पेंट रिमूवर की एक-दो बूंदों को दाग से प्रभावित जगह पर कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें और फिर थोड़ी देर बाद इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से पेन की इंक का दाग आसानी से आपके कपड़ों से निकल जाएगा।
लैपटॉप के की-बोर्ड को करें साफ
आजकल मोबाइल की तरह लैपटॉप भी हर किसी की जरूरत बन गया है, लेकिन इसके की-बोर्ड को साफ करना आसान नहीं होता है. खासतौर से तब जब इसके ऊपर खाने-पीने का कोई सामान गिर जाए। ऐसे में लैपटॉप को तुरंत साफ करना बेहद जरूरी है और इसके लिए आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले नेल पेंट रिमूवर को रुई में लगाएं और फिर इससे लैपटॉप के की-बोर्ड को साफ करें।
जूतों को चमकाने के आएगा काम
इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि लैदर के जूते पहनने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन धूल-मिट्टी के कारण वे जल्द ही काफी गंदे हो जाते हैं और उन्हें चमकाने के लिए बार-बार पॉलिश का इस्तेमाल करना भी सही नहीं है। हालांकि आप चाहें तो जूतों को चमकाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े पर नेल पेंट रिमूवर डालें और इससे जूतों को साफ करें।
परमानेंट मार्कर से लिखा हुआ मिटाएं
कई बार ऐसा होता है कि हमने किसी को गिफ्ट देने के लिए कोई सामान लिया हो और उस पर परमानेंट मार्कर से कीमत या कुछ ऐसा लिखा हो जिसे हम मिटाना चाहते हैं। इस काम के लिए भी आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रूई पर थोड़ा सा नेल पेंट रिमूवर लगाकर उसे परमानेंट मार्कर से लिखे शब्दों पर हल्के हाथ से रगड़ें। ऐसा करके से लिखा हुआ साफ हो जाएगा।