हाथों से झुर्रियां कम करना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
जिस तरह से त्वचा की देखभाल करना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह हाथों की त्वचा पर ध्यान देना भी जरूरी है। अगर ऐसा न किया जाए तो समय से पहले हाथों पर झुर्रियां आने लगती हैं और हाथ बूढ़े दिखने लगते हैं। अगर इस या अन्य किसी कारणवश आपके हाथों पर समय से पहले झुर्रियां पड़ गई हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इनसे राहत पा सकते हैं। आइए ऐसे नुस्खों के बारे में जानते हैं।
नारियल के तेल से करें हाथों की मसाज
नारियल का तेल त्वचा को मॉइस्चराइजर करने का काम करता है और झुर्रियों को प्रभावी तरीके से कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा नारियल का तेल त्वचा के टिश्यूज को रिपेयर कर इसके निखार को बरकरार भी रखता है। अगर आपके हाथों पर झुर्रियां उभरने लगी हैं तो आप रोजाना नारियल के तेल से अपने हाथों की मसाज करें। यकीनन इससे धीरे-धीरे आपके हाथों की झुर्रियां कम होने लगेंगी।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा में फाइब्रोब्लास्ट को सक्रिया करता है जिससे कोलेजन और इलास्टिन फाइबर का निर्माण होता है। इनके निर्माण से त्वचा में इलास्टिसिटी बढ़ती है और झुर्रियां होने की संभावना कम हो जाती है। इसी के साथ इससे हाथों की ढीली त्वचा में कसाव भी आता है। राहत पाने के लिए अपने हाथों पर एलोवेरा जेल लगाएं और फिर 15 मिनट बाद उन्हें पानी से धोकर तौलिये से टैप-टैप करके सुखा लें।
केला आएगा काम
केला विटामिन-सी के साथ-साथ कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से युक्त होता है। ये गुण त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत कर उन्हें पुनर्जीवित करने में मदद कर सकते हैं और त्वचा की झुर्रियां को कम करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं। हाथों से झर्रियां कम करने के लिए केले के गूदे को पीसकर हाथों पर लगाएं और फिर कुछ मिनट बाद हाथों को धो लें।
जैतून के तेल से मिलेगी राहत
जैतून का तेल त्वचा को कोमल बनाता है और समय से पहले उभरने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है। विटामिन-E का अच्छा स्त्रोत होने के कारण जैतून का तेल ऐसा कर पाता है। इसके साथ ही यह त्वचा को डैमेज करने वाले फ्री रेडिकल्स से भी बचाता है। हाथों की झुर्रियां कम करने के लिए जैतून के तेल से रोजाना अपने हाथों की मसाज करें।