मैनीक्योर करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां
आमतौर पर महिलाएं पार्लर जाकर मैनीक्योर कराना पसंद करती हैं, लेकिन अब कोरोना काल में पार्लर जाना सुरक्षित नहीं है, ऐसे में घर पर ही मैनीक्योर करना बेहतर होगा। घर पर मैनीक्योर करते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक छोटी सी गलती आपके नाखूनों का लुक बिगाड़ सकती है। चलिए फिर जानते हैं कि मैनीक्योर करते समय किन-किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
नाखूनों को सबसे पहले शेप न देना
कई महिलाएं मैनीक्योर करते समय नाखूनों को साफ करने के बाद सीधे नेल पेंट लगा लेती हैं, लेकिन यह एक बड़ी गलती है। अगर आप अंत में नाखूनों को शेप देते हैं तो इससे नेल पेंट के खराब होने की संभावना अधिक रहती है। हमेशा मैनीक्योर की शुरूआत नाखूनों को शेप देने से करनी चाहिए। इसके लिए अपने नाखूनों को अपने मनपंसद आकार में काटकर फाइलर से शेप दें और फिर अन्य मैनीक्योर स्टेप्स को फॉलो करें।
क्यूटिकल्स पर ध्यान न देना
बहुत सी महिलाएं मैनीक्योर करते समय क्यूटिकल्स (नाखूनों की बाहरी परत) पर ध्यान नहीं देती हैं जो कि एक बड़ी गलती है। आपने पार्लर में मैनीक्योर कराते समय देखा होगा कि एक्सपर्ट पहले क्यूटिकल्स को पीछे की तरफ धकेलते हैं। घर पर ही ऐसा करना जरूरी है। आप चाहें तो क्यूटिकल्स को काट भी सकती हैं, लेकिन ऐसा बहुत ही सावधानी के साथ करें।
नेल पेंट का सिर्फ एक कोट लगाना
मैनीक्योर के दौरान नाखूनों पर नेल पेंट का सिर्फ एक कोट लगाना भी गलत है। इससे नेल पेंट का रंग नाखूनों पर लाइट नजर आता है। आपको मनचाहा शेड पाने के लिए नेल पेंट के ज्यादा से ज्यादा दो या तीन कोट लगाने की आवश्यकता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप नाखूनों पर एक कोट लगाएं तो इसके पूरा सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाएं।
मैटल टूल्स का इस्तेमाल करना
अगर आप पहली बार घर पर खुद से मैनीक्योर करने वाली हैं तो इसके लिए मैटल टूल्स का इस्तेमाल करने की गलती न करें। दरअसल, मैटल टूल्स का इस्तेमाल करने से आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है या फिर इनसे आपके नाखूनों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि आप शुरूआत में मैनीक्योर के लिए मैटल टूल्स की जगह लकड़ी के टूल्स का इस्तेमाल करें। इनसे मैनीक्योर करना आसान होगा।