आपके बड़े काम आ सकते हैं सैंडपेपर से जुड़े ये हैक्स
सैंडपेपर एक तरह का दरदरा कागज होता है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर लकड़ी या धातु की चीजों को घिसने के लिए किया जाता है। हालांकि अगर आप चाहें तो इसका कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, घर की कई छोटी-बड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए फिर आज हम आपको सैंडपेपर से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स बताते हैं जो यकीनन आपको काफी पसंद आएंगे।
सैंडपेपर की मदद से नहीं फिसलेंगे जूते
अगर आपके पास जूते की कोई ऐसी जोड़ी है जिसे पहनने के बाद आपको हमेशा फिसलने का डर रहता है तो आप इन्हें ठीक करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक मोटे सैंडपेपर का एक टुकड़ा लें और फिर इसे जूतों की नीचे वाली सतह पर एक से दो मिनट तक रगड़े। ऐसा करने से आपके जूतों की ग्रिप बेहतर बनेगी और वे फिसलेंगे नहीं।
चाकू या कैंची की धार को तेज करने के लिए करें इस्तेमाल
अगर कभी घर में मौजूद चाकू या फिर कैंची की धार खराब हो जाए तो इसे ठीक करने के लिए भी आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाकू की धार को तेज करने के लिए सैंडपेपर को इसकी धार वाली जगह पर आराम-आराम से कुछ देर के लिए अच्छे से रगड़ें। इससे चाकू की धार पहले से तेज हो जाएगी। वहीं कैंची से कुछ देर तक सैंडपेपर को काटने से इसकी धार तेज हो सकती है।
जंग को दूर कर सकता है सैंडपेपर
अगर आपके घर में कई ऐसे औजार हैं जो आपके काम के हैं और उन पर जंग लग गई है तो आप इस जंग को हटाने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जंग लगे औजारों पर सैंडपेपर रगड़ें। हालांकि ऐसा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि अगर आप इसे बहुत तेजी से रगड़ते हैं तो इससे औजार पर खरोंच के निशान पड़ सकते हैं।
सैंडपेपर से आसानी से खुल जाएगा जार का ढक्कन
अगर कभी कई बार प्रयास करने के बाद भी आपसे किसी जार का ढक्कन न खुले तो इस काम के लिए भी आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो जार को खोलने के लिए तौलिये या किसी कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन सैंडपेपर आपका यह काम काफी आसानी से कर सकता है। इसके लिए सैंडपैपर को जार के ढक्कन के ऊपर लपेटें और फिर उसे खोलें।