
कालीन पर लगे दाग-धब्बों को छुटाने में नहीं होगी परेशानी, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके
क्या है खबर?
बहुत से लोग सर्दियों में ठंडे फर्श को कवर करने के लिए कालीन बिछाते हैं, लेकिन अक्सर किसी न किसी कारणवश इस पर दाग लग जाते हैं।
अगर इन दागों को समय रहते न छुटाया जाए तो कालीन गंदा और बेरंग नजर आने लगता है, इसलिए कालीन की साफ-सफाई पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप कालीन के दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं।
#1
वैक्यूम का करें इस्तेमाल
वैक्यूम की मदद से कालीन को किसी भी समय आसानी से साफ किया जा सकता है और इससे आपको दागों के साथ-साथ कालीन की गंदी को साफ करने में भी मदद मिलेगी।
इसके अलावा अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो आपको सप्ताह में एक-दो बार कालीन को वैक्यूम से जरूर साफ करना चाहिए। दरअसल, पालतू जानवरों के पंजों के निशान कालीन पर लग जाते हैं और इन्हें वैक्यूम की मदद से साफ किया जा सकता है।
#2
नींबू से साफ करें
कालीन पर लगे दागों को आसानी से साफ करने के लिए आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले दाग वाली जगह पर एक नींबू निचोड़ें और इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे सफेद ब्लॉटिंग पेपर की मदद से साफ कर दें।
इससे दाग आसानी से हट जाएगा और कालीन पहले जैसा चमक उठेगा।
#3
अमोनिया का घोल आएगा काम
अगर आपके कालीन पर कैचअप, नेलपेंट, कॉफी, सब्जी या फिर चटनी आदि के जिद्दी दाग लग गए हैं तो उन्हें अच्छे से साफ करने के लिए आप अमोनिया के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अमोनिया के घोल को किसी बोतल में डालकर दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और फिर उसे पानी से साफ कर लें। मार्केट से आपको अमोनिया का घोल आसानी से मिल जाएगा।
#4
सफेद सिरका भी हटाएगा दाग
अगर आपके कालीन पर किसी सॉफ्ट ड्रिंक या फिर पालतू जानवर के पैरों के निशान जम गए हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसके लिए पहले सफेद सिरके और पानी का घोल तैयार करें और फिर इस घोल को दाग पर डालकर उसे स्पंज या ब्रश से रगड़ लें।
अब इस जगह को साफ कर लें। ऐसा करने पर आपको दाग नहीं दिखेंगे।