Page Loader
शेविंग के बाद जलन होने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम
रेजर बर्न से राहत दिलाने वाले घरेलू नुस्खे

शेविंग के बाद जलन होने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

लेखन अंजली
Jan 25, 2022
09:02 pm

क्या है खबर?

अधिकतर लोग अनचाहे बालों को हटाने के लिए दर्द रहित तरीके के तौर पर शेविंग को उपयुक्त मानते हैं, लेकिन कभी न कभी इससे भी कट लग जाता है या फिर गलत तरीके से रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा पर जलन होने लगती है, जिसे रेजर बर्न कहा जाता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप रेजर बर्न की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है।

#1

एलोवेरा जेल का करें इस्‍तेमाल

एलोवेरा में दर्द-निवारक गुणों के साथ-साथ सूदिंग प्रभाव मौजूद होता है, जो रेजर बर्न की समस्या से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं। राहत पाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को धोकर काट लें, फिर एक चम्मच की मदद से इसका जेल निकाल लें। अंत में एलोवेरा का जेल रेजर बर्न से प्रभावित जगह पर लगाएं। इस प्रक्रिया को रोजाना दिन में तीन से चार बार दोहराएं।

#2

सेब का सिरका है प्रभावी

सेब के सिरके में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो रेजर बर्न को दूर करने के साथ-साथ संक्रमण से भी बचाते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कप गर्म पानी में सेब का सिरका मिलाएं, फिर रूई को इस मिश्रण में डूबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे सूखने दें, फिर त्वचा को साफ पानी से धो लें। जब तक रेजर बर्न है, तब तक इस प्रक्रिया को रोजाना दो बार दोहराएं।

#3

टी ट्री ऑयल भी कर सकता है मदद

टी ट्री ऑयल भी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध माना जाता है और यह रेजर बर्न से जल्द राहत दे सकता है। इसके लिए सबसे पहले किसी साफ सूती कपड़े या रुई से प्रभावित त्वचा को सूखा लें। अब एक बड़ी चम्मच नारियल तेल में टी ट्री ऑयल की दो-तीन बूंदें मिलाएं, फिर इस मिश्रण को रेजर बर्न वाली त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। दिन में दो-तीन बार ऐसा करें।

#4

नारियल का तेल आएगा काम

नारियल का तेल प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है, जो रेजर बर्न के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। इस आधार पर नारियल का तेल रेजर बर्न से राहत दिलाने में सक्षम है। समस्या से राहत पाने के लिए नारियल के तेल को रेजर बर्न की समस्या से प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से मलें और इसे त्वचा पर लगा ही रहने दें।