शेविंग के बाद इस तरह रखें अपने चेहरे का ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
शेविंग हर पुरूष की दिनचर्या का एक अहम और अनिवार्य हिस्सा है। हालांकि अक्सर पुरुष शेविंग के बाद चेहरे को ऐसे ही छोड़ देते हैं जोकि गलत है। दरअसल, शेविंग के बाद चेहरे को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और ऐसा न किया जाए तो जलन आदि की समस्या हो सकती है। चलिए फिर आज हम आपको शेविंग के बाद चेहरे की देखभाल करने के कुछ तरीके बताते हैं।
ठंडे पानी से जरूर धोएं चेहरा
अगर आप यह चाहते हैं कि शेविंग के बाद आपके चेहरे पर किसी भी तरह की समस्या न हो तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना न भूलें। यह आपके चेहरे के रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करेगा और इससे आपके चेहरे को एक स्मूद लुक देगा। इतना ही नहीं, यह अंदरूनी बालों को जल्द उभरने से रोकने में भी लाभदायक है। इसलिए शेविंग के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से जरूर धोएं।
टोनर का करें इस्तेमाल
शेविंग के बाद टोनर का इस्तेमाल करना भी चेहरे के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह त्वचा के ph स्तर को संतुलित रखने में मदद करता है। इसलिए शेविंग के बाद चेहरे की देखभाल करने के लिए टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। बेहतर होगा अगर आप अल्कोहल फ्री टोनर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर जलन होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
मॉइस्चराइजर भी है जरूरी
शेविंग चेहरे के अनचाहे बालों के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स और त्वचा की अशुद्धियों से भी छुटकारा दिलाती है, लेकिन इसके कारण चेहरे की त्वचा रूखी भी हो जाती है। ऐसे में आपके लिए अपने चेहरे को सही तरीके से मॉइस्चराइज करना जरूरी हो जाता है, ताकि चेहरे को रूखेपन से बचाया जा सके। बेहतर होगा अगर आप अपनी त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखते हुए एक अच्छे फेस मॉइस्चराइजर का चयन करें।
धूप में निकलने से पहले लगाएं सनस्क्रीन
अगर शेविंग के बाद आपको किसी कारणवश धूप में कहीं जाना पड़ रहा है तो इससे पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूरी करें। दरअसल, चेहरे को शेव करने से त्वचा संवेदनशील हो जाती है और ऐसे में अगर आप धूप में कहीं जाते हैं तो इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए शेविंग के बाद आपको सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए और ऐसा करके आप टैनिंग और सनबर्न आदि समस्याओं से बच सकते हैं।