दाद से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
दाद त्वचा पर होनी वाली एक कष्टदायक समस्या है और अगर समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो समस्या बढ़ सकती है और दाद अधिक जगह में फैल सकता है। अगर आप या आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति इस समस्या से परेशान है तो उनके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना फायदेमंद हो सकता है। चलिए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं जो आपको प्राकृतिक रूप से इस समस्या से राहत दिला सकते हैं।
टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
दाद की समस्या से तुरंत राहत दिलाने में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद सिद्ध हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण दाद से पैदा होने वाले फंगस को पनपने नहीं देता है और दाद से जल्द निजात मिल जाती है। इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में टी ट्री ऑयल की पांच-छह बूंदों और नारियल के तेल की कुछ बूंदों अच्छे से मिलाएं और फिर इस मिश्रण को रूई की मदद से प्रभावित हिस्से में लगाएं।
नारियल का तेल भी दिलाएगा राहत
नारियल का तेल भी एंटी फंगल गुणों से समृद्ध माना जाता है और ये दाद से जल्द राहत दे सकता है। एक अध्ययन के मुताबिक, नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से संक्रमित जगह पर एक सुरक्षात्मक परत बन जाती है, जिससे बाहरी जीवाणु नहीं पनप पाते और प्रभावित हिस्सा जल्दी ठीक हो जाता है। राहत पाने के लिए दाद पर रूई की मदद से नारियल का तेल लगाएं और कुछ देर के लिए रूई को वहीं लगे रहने दें।
एलोवेरा का इस्तेमाल भी है लाभदायक
एलोवेरा से दाद का घरेलू उपचार करना भी एक प्रभावी तरीका हो सकता है क्योंकि इसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो फंगल इंफेक्शन को कम करके दाद से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती को अच्छे से धोकर काट लें और फिर एक चम्मच की मदद से उसका जेल निकालें। अंत में यह जेल दाद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
नीम का इस्तेमाल भी दिला सकता है दाद से छुटकारा
नीम कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक माना जाता है और इस सूची में दाद की समस्या भी शामिल है। यह त्वचा, पैरों के नाखून और बालों को प्रभावित करने वाले दाद के फंगस को खत्म करने में मदद कर सकता है। राहत पाने के लिए दाद वाले हिस्से पर नीम के तेल की कुछ बूंदें लगाएं। अगर तेल न हो तो नीम की पत्तियों को पीसकर दाद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं।