चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए हैं निशान तो इन घरेलू नुस्खों से हटाएं
क्या है खबर?
कुछ लोग बतौर फैशन चश्मा लगाते हैं तो कुछ मजबूरी में। मजबूरी इस कारण क्योंकि कई बिगड़ी दिनचर्या के कारण नजर कमजोर हो जाती है जिसके लिए इसे लगाना ही पड़ता है।
वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मजबूरी के साथ जन्म से ही बंध जाते हैं। खैर वजह कुछ भी हो लेकिन चश्मे के कारण नाक पर निशान पड़ जाते हैं जो खराब लगते हैं।
चलिए फिर इन निशानों से निजात दिलाने वाले घेरलू नुस्खें जानें।
#1
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
चश्मे के निशान को हटाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो चश्मे के कारण नाक पर बने निशान और सूजन को कम करने में सहायता कर सकते हैं।
साथ ही यह डेड स्किन को निकालकर प्रभावित कोशिकाओं को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए एलोवेरा के पत्ते से उसका गूदा निकालकर नाक के प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
#2
आलू भी निशान हटाने में हो सकता है सक्षम
आलू के रस में ब्लीचिंग प्रभाव पाया जाता है। इस कारण इसे त्वचा पर मुंहासे के दाग से छुटकारा पाने के लिए उपयोग किया जाता है।
इस कारण यह माना जा सकता है कि चश्मे के निशान छुड़ाने के लिए आलू लाभकारी साबित हो सकता है।
इसलिए आलू के रस को प्रभावित क्षेत्र लगाएं और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद आप इसे धो डालें।
#3
नींबू का रस करेगा कमाल
चश्मे के निशान को हटाने के घरेलू नुस्खे के तौर पर नींबू के रस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें विटामिन-सी समेत एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएजिंग गुण शामिल होते हैं।
इसलिए नींबू के रस में रूई के टुकड़े को डुबोएं और प्रभावित क्षेत्र पर हल्के हाथ से लगाएं। अब उसे ऐसे ही 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद साफ पानी से उसे धो डालें।
#4
शहद से जल्द होगा असर
शहद में एंटी एलर्जिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो चश्मे के दाग से निजात दिलाने में सहायता प्रदान कर सकते हैं।
बस किसी बर्तन में आप शहद और दूध को आपस में मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने पर साफ पानी से इसे धो डालें।
इस प्रक्रिया को प्रतिदिन एक से दो बार जरूर दोहराएं।