त्वचा की रंगत निखारने में सहायक हैं ये कॉफी फेसपैक, जानिये बनाने और इस्तेमाल का तरीका
कॉफी एक ऐसा लोकप्रिय पेय पदार्थ है जो अपनी बेहतरीन खूशबू समेत लाजवाब ताजगी के लिए जाना जाता है और कई लोगों के दिन की शुरूआत एक प्याली कॉफी से ही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करने से खूबसूरती में भी इजाफा हो सकता है? जी हां, कॉफी का फेसपैक इस्तेमाल करने से त्वचा को कई प्रकार से फायदा हो सकता है। चलिए ऐसे ही फेसपैक के बारे में जानते हैं।
एलोवेरा और कॉफी का फेसपैक
सामग्री: एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर, दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद। फेसपैक को बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में एलोवेरा जेल के साथ कॉफी पाउडर को ब्लेंड कर लें। अब एक कटोरे में इस मिश्रण को निकालें और उसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर 8-10 मिनट तक मसाज करें। कुछ देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और कॉफी का फेसपैक
सामग्री: एक बड़ा चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, एक छोटा चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच कॉफी पाउडर। फेसपैक को बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इस तैयार मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में एक से दो बार दोहराया जा सकता है।
एवोकाडो और कॉफी का फेसपैक
सामग्री: एक चम्मच कॉफी पाउडर और एवोकाडो। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एवोकाडो को एक ब्लेंडर पर अच्छे से ब्लेंड कर लें। फिर एक चम्मच मसले हुए एवोकाडो को एक कटोरी में कॉफी पाउडर के साथ डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए लगे रहने दें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और कॉफी का फेसपैक
सामग्री: एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच कॉफी पाउडर और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)। फेसपैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर इस तरह से मिलाएं ताकि एक पेस्ट तैयार हो सकें। फिर इस पेस्ट को चेहरा साफ करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के बाद या जब पैक अच्छे से सूख जाएं तब गुनगुने पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें।