
'क्योंकि सास...' की विरासत को आगे बढ़ाएंगे ये 7 नए कलाकार, कौन निभा रहा कौन-सा किरदार?
क्या है खबर?
टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर लौट आया है। इसका पहला एपिसोड 29 जुलाई की रात को टेलीकास्ट हुआ था, जिसे देख दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। किसी ने तुलसी-मिहिर की जोड़ी की तारीफ में कसीदे पढ़े तो किसी को टाइटल ट्रैक बड़ा पसंद आया। इस शो के पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी सुर्खियों में हैं। आइए आपको शो से जुड़े सभी नए कलाकारों से मिलवाते हैं।
#1
रोहित सुचांती
सबसे पहले आपको मिलवाते हैं रोहित सुचांती से, जो पिछली बार धारावाहिक 'भाग्य लक्ष्मी' में दिखे थे और अब एक बार फिर वह बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। विरानी परिवार की नई पीढ़ी में सबसे पहला नाम रोहित का ही है, जो इसमें तुलसी और मिहिर के बेटे अंगद विरानी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रोहित इससे पहले सलमान खान की मेजाबनी वाले शो 'बिग बॉस' से भी खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं।
#2
शगुन शर्मा
टीवी अभिनेत्री शगुन शर्मा शो में तुलसी और मिहिर की बेटी परी विरानी की भूमिका निभा रही हैं। शगुन इससे पहले धारावािक 'ये हैं चाहतें' शो में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं। दर्शकों ने उन्हें इस शो में काफी पसंद किया था। शगुन 'इश्क पर जोर नहीं' और 'ससुराल गेंदा फूल 2' जैसे धारावाहिकों का हिस्सा भी रही हैं। उन्होंने साल 2015 में शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरम्यिान' से छोटे पर्दे का रुख किया था।
#3
अमन गांधी
अभिनेता अमन गांधी भी शो से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। वह इसमें तुलसी और महिर के बेटे की भूमिका निभाएंगे। उनके किरदार का नाम ऋतिक विरानी है। इससे पहले अमन भी रोहित सुचांती संग 'भाग्य लक्ष्मी' में नजर आ चुके हैं। निर्माता एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'नागिन 3' में भी अमन काम कर चुके हैं। इसमें उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। अमन 'कुंडली भाग्य' और 'डायन' जैसे धारावाहिकों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।
#4 और #5
अंकित भाटिया और तनीषा मेहता
अभिनेता अंकित भाटिया को इस शो के जरिए एकता ने बड़ा मौका दिया है। वह इसमें वर्धन पटेल नाम की भूमिका निभाएंगे और कहा जा रहा है कि उनका किरदार इस शो की कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगा। उधर अभिनेत्री तनीषा मेहता भी शो में शामिल हुए नए कलाकारों में से एक हैं, जो वृन्दा पटेल की भूमिका में होंगी। वह इससे पहले 'लग जा गले' और 'शुभ लाभ: आपके घर' में जैसे धारावाहिकों में दिख चुकी हैं।
#6 और #7
प्राची सिंह और बरखा बिष्ट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से अभिनेत्री प्राची सिंह को खुद को दर्शकों के बीच साबित करने का बड़ा मौका मिला है। इससे पहले शो 'प्यार की राहें' में उनके काम को सराहा गया था। एकता के शो में प्राची, आनंदी पटेल की भूमिका निभाती नजर आएंगी। दूसरी ओर छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री बरखा बिष्ट इस शो में मिहिर की प्रेमिका का किरदार निभाने वाली हैं, जो पिछले सीजन में जानी-मानी अदाकारा मंदिरा बेदी ने निभाया था।