गर्भवती महिलाएं पहन सकती हैं ये 4 ट्रेंडी कपड़े, स्टाइलिश के साथ-साथ होते हैं आरामदायक
क्या है खबर?
गर्भावस्था हर महिला के जीवन का सबसे खास पड़ाव होता है, क्योंकि इसके जरिए वे एक जिंदगी को दुनिया में लाती हैं।
हालांकि, यह वरदान अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आता है। गर्भावस्था के दौरान कपड़े छोटे हो जाते हैं, लगातार गर्मी महसूस होती है और असुविधा भी महसूस होती है।
ऐसे में आज के फैशन टिप्स में हम आपको 4 आरामदायक कपड़े बताएंगे, जिन्हें आप गर्भावस्था के दौरान पहन सकती हैं और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।
#1
मैक्सी ड्रेस
गर्भावस्था के समय आराम को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि इसके कारण आप स्टाइलिश कपड़े पहनना छोड़ दें।
अगर आप इस दौरान किसी पार्टी, समारोह, डेट या घूमने जा रही हैं तो आप मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। ये ड्रेस पेट और कमर के पास से ढीली होती हैं, जिस कारण इनमें पेट दबता नहीं है।
साथ ही, इन ड्रेसेज की लंबाई भी घुटनों से नीचे होती है, जिस कारण आपको असुविधा महसूस नहीं होगी।
#2
मैटरनिटी लेगिंग
रोजाना के काम करते वक्त भी आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो ज्यादा कसे हुए न हों। ऐसे में आप साधारण लेगिंग या पायजामे की जगह पर मैटरनिटी लेगिंग खरीद सकती हैं।
ये लेगिंग खास तौर से गर्भवती महिलाओं के लिए ही बनाई जाती हैं और खिंचावदार कपड़ों से तैयार होती हैं। इन्हें पहनने पर ये आपके पेट का आकार ले लेंगी और टाइट नहीं लगेंगी।
इसके ऊपर आप कुर्ती, टॉप, टी-शर्ट या शर्ट पहन सकती हैं।
#3
ओवरसाइज टी-शर्ट और प्लाजो पैंट
इन दिनों सभी लोगों के बीच ओवरसाइज कपड़ों का क्रेज बढ़ रहा है। इसका फायदा उठाते हुए आप भी गर्भावस्था के दौरान ओवरसाइज टी-शर्ट पहन सकती हैं।
इन ढीली-ढाली टी-शर्ट में आपका निकला हुआ पेट नहीं झलकेगा और आपको गर्मी भी नहीं सताएगी। इसके साथ कॉटन जैसे आरामदायक कपड़ों से बनी प्लाजो पैंट पहनना सही रहेगा।
ये पैंट चौड़ी, हवादार, हल्की और सुविधाजनक होती हैं। ये आउटफिट न केवल आपको आराम महसूस करवाएगा, बल्कि स्टाइलिश भी दिखाएगा।
#4
लंबी स्कर्ट और टॉप
अगर आप गर्भावस्था के दौरान जींस, पैंट या लेगिंग पहनने से परहेज करती हैं तो आप लंबी स्कर्ट का चुनाव कर सकती हैं।
यह परिधान सबसे अधिक आरामदायक होता है, क्योंकि इसमें पेट नहीं दबता और हवा भी लगती रहती है। इसे स्टाइल करने के लिए आप ऊपर कोई ढीला टॉप, कुर्ती या शर्ट पहन सकती हैं।
स्कर्ट की लंबाई को बहुत छोटा न रखें, वर्ना आपको चलने में और बैठने में कठिनाई हो सकती है।