Page Loader
गर्भावस्था के दौरान इस तरह के कपड़े पहनें महिलाएं, लगेंगी स्टाइलिश

गर्भावस्था के दौरान इस तरह के कपड़े पहनें महिलाएं, लगेंगी स्टाइलिश

लेखन अंजली
Feb 19, 2021
12:30 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर मैटरनिटी वियर के नाम पर गर्भवती महिलाएं एक आरामदायक मैक्सी ड्रैस पहन लेती हैं और उनका मानना है कि गर्भावस्था में स्टाइलिश नहीं दिखा जा सकता। हालांकि अगर महिलाएं चाहें तो गर्भावस्था के दौरान तरह-तरह के कपड़ों को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि गर्भावस्था के दौरान महिलाएं किस तरह के आरामदायक कपड़े पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं।

#1

ऑफ शोल्डर मैटरनिटी ड्रेस

ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ऑफ शोल्डर ड्रेस का भी फैशन काफी चलन में है और यह ड्रेस मैटरनिटी फैशन का भी हिस्सा बनती जा रही है क्योंकि यह बढ़े हुए पेट के साथ भी स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। इस ड्रेस में सफेद, हल्के गुलाबी और हल्के हरे जैसे हल्के रंगो का चयन करें क्योंकि ऐसे रंग गर्भवती महिलाओं के मूड को अच्छा रख सकते हैं।

#2

डेनिम मैटरनिटी ड्रेस

महिलाएं चाहें तो गर्भावस्था के दौरान डेनिम को भी अपनी स्टाइल का हिस्सा बना सकती है। बेबी बंप के साथ डेनिम के स्टाइलिश लुक ने फैशन जगत में अपनी अहम जगह बनाई है और अभी यह सबसे स्टाइलिश मैटरनिटी फैशन वियर में से एक है। बाजार में भी कई तरह की मैटरनिटी डेनिम ड्रेस मौजूद हैं और गर्भवती महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार इनका चयन कर सकती हैं।

#3

पफ स्लीव मैटरनिटी ड्रेस

गर्भवती महिलाओं को अपनी वार्डरोब में पफ स्लीव वाली ड्रेस को भी जरूर शामिल करना चाहिए। अगर उन्हें लॉन्ग ड्रेस पहनना पसंद नहीं है तो वे पफ स्लीव्स वाले टॉप के साथ मिडी स्कर्ट को टिमअप करके भी पहन सकती हैं। इस तरह का ड्रेस रोजाना और पार्टी दोनों जगहों पर आसानी से पहना जा सकता है। अच्छे लुक के लिए पफ स्लीव आउटफिट के साथ कम से कम एक्सेसरीज पहनें।

#4

ये आउटफिट भी गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतरीन

गर्भावस्था के दौरान महिलाएं ढीली जींस या ट्राउजर के साथ लूज कॉटन टॉप भी पहन सकती हैं और यह आउटफिट बैठने-उठने के दौरान उनके लिए आरामदायक साबित होगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं एंकल लेंथ वाले प्लाजो के साथ शार्ट कॉटन कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाएं ए-लाइन या वेस्ट लाइन वाली ड्रेसेस भी पहन सकती हैं क्योंकि इनमें गर्मी कम लगती है और ये आरामदायक भी होती हैं।