उत्तर प्रदेश: ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में ऑपरेशन के बाद एक गर्भवती महिला के पेट में तौलिया छोड़ने का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौगांवा सादात के एक प्राइवेट अस्पताल में बांसखेड़ी गांव निवासी शमशेर की पत्नी नजराना प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती हुईं थी। यहां के चिकित्सक डॉ मतलूब पर ऑपरेशन के बाद तौलिया छोड़ने का आरोप है।
मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल ने जांच को कहा है।
लापरवाही
पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर ने सर्दी बताकर डिस्चार्ज किया
जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद महिला ने डॉक्टरों से पेट दर्द की शिकायत की तो उन्होंने पांच और दिन भर्ती रखा फिर सर्दी को कारण बताकर डिस्चार्ज कर दिया।
हालांकि, घर आने पर भी तकलीफ कम न होने पर शमशेर ने नजराना को दूसरे अस्पताल में दिखाया जहां जांच के बाद ऑपरेशन में पेट से तौलिया निकला।
डॉ सिंघल का कहना है कि उन्हें मीडिया से मामले की जानकारी मिली है। इसलिए कमेटी से जांच कराई जा रही है।