क्या होती है ऑयल क्लींजिंग? जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
स्किन केयर की बात करें तो आजकल ऑयल क्लींजिंग बहुत ट्रेंड में हैं, लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते हैं? शायद नहीं! दरअसल, ऑयल क्लींजिंग चेहरे से गंदगी साफ करने का तरीका है, जिसके लिए कोई क्लींजर नहीं बल्कि तेल का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि ऑयल क्लींजिंग कोरियन ब्यूटी रूटीन का बहुत अहम हिस्सा है। आइए आज हम आपको ऑयल क्लींजिंग के इस्तेमाल का तरीका और इसके फायदे बताते हैं।
ऑयल क्लींजिंग क्या है?
ऑयल क्लींजिंग चेहरे को साफ करने का तरीका है, जिसके लिए साबुन या फेसवॉश नहीं बल्कि आधारित क्लींजर या फिर सामान्य तेल का इस्तेमाल किया जाता है। सामान्य फेस वॉश के मुकाबले इस तरीके से त्वचा की प्राकृतिक नमी बरकरार रहती है और आपको सॉफ्ट और स्मूथ स्किन मिलती है। इसके अतिरिक्त, इससे त्वचा का pH स्तर भी संतुलित रहता है। इसलिए स्किन केयर रूटीन में ऑयल क्लींजिंग को शामिल करना लाभदायक हो सकता है।
तेल आधारित क्लींजर का ऐसे करें चयन
हमेशा अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार तेल आधारित क्लींजर का चयन करें और आर्टिफिशियल सुगंध और रंग वाले क्लींजर को लेने से बचें। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो नारियल के तेल और जैतून के तेल युक्त ऑयल क्लींजर को चुनें। वहीं, अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो टी ट्री ऑयल और आर्गन ऑयल युक्त ऑयल क्लींजर चुनें। संवेदनशील त्वचा वालों के लिए रोजहिप ऑयल या जोजोबा ऑयल युक्त ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
इस तरह करें ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल
सबसे पहले अपनी हथेली पर थोड़ा ऑयल क्लींजर या फिर कोई सामान्य तेल लेकर चेहरे पर लगाएं, फिर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद हल्के गर्म पानी में कोई सॉफ्ट तौलिया भिगोकर निचोड़े, फिर इससे अपने चेहरे को साफ करें। इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर एक साफ और सूखे तौलिए से थपथपाकर सुखा लें। ऑयल क्लींजिंग करने के बाद आपके चेहरे से भारीपन दूर होगा और आप तरोताजा भी महसूस करेंगे।
ऑयल क्लींजिंग के फायदे
ऑयल क्लींजिंग पूरी तरह से चेहरे के लिए सुरक्षित है। चेहरे को साफ करने का यह तरीका त्वचा के अतिरिक्त सीबम को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, जिससे चेहरे पर मुंहासें होने की संभावना कम हो जाती है। वहीं, अगर आपके चेहरे पर पहले से ही मुंहासें हैं तो यह इनसे राहत दिलाने में भी कारगर है। ऑयल क्लींजर के इस्तेमाल से चेहरे को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखना भी आसान हो जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
यह जरूरी नहीं है कि आप जब भी चेहरे को धोएं तो ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल करें। दिन में कम से कम एक बार ही ऑयल क्लींजिंग करें। बेहतर होगा कि आप रोजाना रात को सोने से पहले ऑयल क्लींजिंग का तरीका अपनाएं।