पतंग के मांझे से उंगली कटने पर आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द ठीक होगा घाव
स्वतंत्रता दिवस पर आसमान हवा में लहराती पतंग इस बात को दर्शाती है कि भारत अब आजाद है। इस राष्ट्रीय त्योहार के जश्न के तौर पर पतंगबाजी की धूम चारों तरफ देखी जाती है, लेकिन पतंगबाजी के दौरान मांझे से उंगलियों के कटने का डर रहता है। इससे बचने के लिए उंगलियों पर डॉक्टर टेप लगाएं। वहीं अगर उंगली पर हल्का-फुल्का कट लग भी जाता है तो ये 5 घरेलू नुस्खे आपके घाव को जल्द ठीक कर सकते हैं।
हल्दी के पाउडर का करें इस्तेमाल
हल्दी कई औषधीय गुणों से समृद्ध मानी जाती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ-साथ करक्यूमिन नाम का एक खास तत्व भी होता है, जो किसी भी तरह के कट से निकलने वाले खून को बंद करने और घाव को जल्द भरने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए हल्दी के पाउडर को घाव पर लगाकर हल्का-सा दबाएं। ऐसा करने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाएगा और संक्रमण होने का खतरा भी नहीं रहेगा।
बर्फ का टुकड़ा मलें
अगर मांझे से उंगली कटने के बाद खून निकलने लगे तो इसे रोकने के लिए खून का थक्का बनाना आवश्यक है। खून का थक्का बनाने में बर्फ का टुकड़ा आपकी मदद कर सकता है। लाभ के लिए बर्फ के टुकड़े को एक सूती कपड़े में लपेटकर अपनी चोट पर कुछ मिनट हल्के हाथों से मलें। इससे तुरंत खून निकलना बंद हो जाएगा। इसके बाद घाव पर एंटी-सेप्टिक क्रीम लगाकर पट्टी बांध लें। यहां जानिए बर्फ के विभिन्न इस्तेमाल।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
टूथपेस्ट का इस्तेमाल केवल दांतों की सफाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह चोट से निकलने वाले खून को रोकने और घाव को भरने का भी काम कर सकता है। लाभ के लिए अपनी कटी उंगली पर टूथपेस्ट को धीरे-धीरे से लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना रूक जाएगा और इसके ठंडे प्रभाव से आपका घाव भी जल्दी ठीक हो जाएगा। यहां जानिए टूथपेस्ट से रसोई की सफाई करने के तरीके।
ताजा एलोवेरा जेल लगाएं
अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो इसके जरिए भी मांझे से कटी हुई उंगली का उपचार किया जा सकता है। इसका कारण है कि एलोवेरा जेल में हीलिंग गुण होते हैं, जो घाव को जल्द भरने के साथ ही खून को बहने से रोकने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए ताजा एलोवेरा की पत्ती को बीच में काटकर उसका सारा जेल निकालें, फिर उसे प्रभावित जगह पर लगाकर उस पर साफ सूती कपड़ा बांध दें।
शुद्ध शहद आएगा काम
आजकल मार्केट में कई तरह के शहद मौजूद हैं, लेकिन घाव के उपचार के लिए केवल शुद्ध शहद का इस्तेमाल करें। यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होता है, जो मांझे से कटी उंगली में होने वाले दर्द के साथ-साथ घाव को जल्द भरने में भी मदद कर सकता है। लाभ के लिए थोड़ा-सा शहद प्रभावित जगह पर लगाएं, फिर उंगली पर एक घंटे के लिए ढीली पट्टी बांध लें। 2 से 3 दिन तक इस उपाय को लगातार अपनाएं।