प्रकृति से प्रेम है तो भारत के इन 5 जंगलों का जरूर करें रूख
हरे-भरे चीड़ और देवदार के पेड़ों से लेकर विविध वन्य जीवन तक, भारत के जंगल कुछ बेहतरीन प्रजातियों का घर हैं। इन जंगलों में से किस एक के बीच छुट्टियां बिताने से एक अलग ही यादगार अनुभव मिल सकता है। ये न केवल आपको प्रकृति के करीब होने का अहसास कराएगें, बल्कि आपको अपने देश और उसमें रहने वाले प्राणियों के बारे में बेहतर समझ प्रदान करेगें। आइए आज हम आपको देश के बेहतरीन जंगहों के बारे में बताते हैं।
पेरियर नेशनल पार्क (केरल)
अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवन का आनंद लेने के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं तो इसके लिए केरल में स्थित पेरियार नेशनल पार्क एक बेहतरीन जगह है। यहां बंगाल टाइगर्स, सफेद बाघ, एशियाई हाथी, जंगली सूअर और सांभर की बड़ी आबादी है। लगभग 777 वर्ग किमी क्षेत्रफल के इस जगह में एक कंक्रीट झील भी है, जो इसकी सुंदरता और आकर्षण को बढ़ाती है। यहां घूमने के लिए सबसे अनुकूल समय अप्रैल से सितंबर है।
गिर नेशनल पार्क (गुजरात)
गुजरात में स्थित यह जंगल एशियाई शेरों के आवास के लिए प्रसिद्ध है, जो केवल यहीं पाए जाते हैं। इन राजसी जानवरों के अलावा आप यहां चीतल, धारीदार लकड़बग्घा और जंगली सूअर भी नजदीक से देख सकते हैं। इस जंगल में मालाबार व्हिसलिंग थ्रश, पैराडाइज फ्लाईकैचर, कॉमन किंगफिशर जैसे कई प्रकार के पक्षी भी हैं। हालांकि, इसका प्रवेश द्वार मानसून के दौरान बंद रहता है।
बांदीपुर नेशनल पार्क (कर्नाटक)
यह 'नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व' का एक हिस्सा है। यह खूबसूरत जंगल लगभग 100 स्तनपायी प्रजातियों और 350 पक्षी प्रजातियों का घर है। यहां आप बड़ी संख्या में बाघ, सांभर, चीतल, जंगली कुत्ते, सियार, हॉर्नबिल और माउस हिरण आदि देख सकते हैं। इस जंगल के प्रमुख वन्यजीव आकर्षण पैंथर, चार सींग वाले मृग और हाथी हैं। यहां की यात्रा का सबसे अच्छा समय मानसून और गर्मी का मौसम है।
काजीरंगा नेशनल पार्क (असम)
असम में स्थित आर्द्र मैदानों से भरपूर काजीरंगा नेशनल पार्क 100 से ज्यादा प्रजातियों के लिए विश्वभर के पक्षियों का बसेरा है। अगर आप एक सींघ वाले गेंडे को देखना चाहते हैं तो यही वह जगह है, जहां आप एक साथ कई सारे व विशेष जीवों को देख सकते हैं। मानव जाति के बसेरों से बहुत दूर इस जंगल में प्रकृति की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके अलावा, यह जंगल यूनेस्को के वैश्विक धरोहरों की सूची में शामिल है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का यह जंगल भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क है। इसकी स्थापना साल 1936 में हुई थी। इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया है, जो एक शिकारी था और उसने केवल बाघों का शिकार किया था। बाघों के विलुप्त होने से बचाने के लिए इस नेशनल पार्क की स्थापना की गई थी। यहां आपको रॉयल बंगाल टाइगर, घड़ियाल, काले भालू और हिरण देखने को मिल सकते हैं।