दिल्ली: 98 प्रतिशत पॉजिटिव सैंपल्स में मिला कोरोना का नया XBB.1.16 सब-वेरिएंट, डॉक्टर्स बोले- घातक नहीं
देश में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके लिए कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार बताया जा रहा है। दिल्ली में भी कोविड पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत के पार पहुंच गई है और बीते दिन यहां 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 98 प्रतिशत सैंपल्स की जांच में कोरोना वायरस का नया सब-वेरिएंट XBB.1.16 मिला है। हालांकि, डॉक्टर्स का मानना है कि यह वेरिएंट घातक नहीं है।
क्या है XBB.1.16 वेरिएंट?
XBB.1.16 ओमिक्रॉन का ही एक सब-वेरिएंट है, जो काफी तेजी से फैलने में सक्षम है। यह वायरस की XBB फैमिली से निकला है। इसके अमीनो एसिड और न्यूक्लियोटाइड पर कई म्यूटेशन है, जिस वजह से ये वैक्सीनेशन और संक्रमण से पैदा हुई इम्युनिटी को कम या बेअसर कर सकता है। 2021 में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस दर्ज किया गया था और इसके बाद से ही इस फैमिली के अलग-अलग वेरिएंट फैल रहे हैं।
डॉक्टर बोले- नया वेरिएंट XBB.1.16 घातक नहीं
दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS) के निदेशक डॉ एसके सरीन ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 तेजी से फैलता है और इसके कारण ही कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन यह अन्य वेरिएंट्स से कम घातक है। उन्होंने कहा, "संक्रमण में वृद्धि के बावजूद मौतें कम हो रही हैं। XBB.1.16 वेरिएंट से संक्रमित रोगियों में खांसी और सर्दी जैसे आम लक्षण पाए जाते हैं।"
कोरोना के नए वेरिएंट से किन लोगों को ज्यादा खतरा?
डॉ सरीन ने कहा कि बुजुर्ग और अस्थमा और मधुमेह समेत अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग इस वेरिएंट की चपेट में जल्दी आ सकते हैं और उन्हें इससे बचने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए और जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं ली है, वह संक्रमण से बचने के लिए खुराक ले सकते हैं।
दिल्ली में क्या है संक्रमण की स्थिति?
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत है, जो पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक है। दिल्ली में बीते दिन 521 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद सबसे अधिक हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1,795 पहुंच गई है और बीते दिन संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई। यहां अभी तक कुल 20,12 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले सामने आए, जबकि 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। ये बुधवार को सामने आए मामलों के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,39,054 हो गई है। इनमें से 5,30,929 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गई है।