विश्व बैंक अध्यक्ष उम्मीदवार अजय बंगा कोरोना संक्रमित पाए गए, प्रधानमंत्री मोदी से मिलना था
क्या है खबर?
विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिकी उम्मीदवार अजय बंगा गुरुवार को अपनी 2 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस की नियमित जांच में वह संक्रमित पाए गए।
बंगा को नई दिल्ली में आइसोलेशन में रखा गया। उनको भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करनी थी।
वैश्विक दौरे के बाद बंगा की 23 और 24 मार्च की भारत यात्रा अंतिम पड़ाव है।
यात्रा
भारत ने किया है बंगा की उम्मीदवारी का समर्थन
अजय बंगा मास्टरकार्ड के CEO रह चुके हैं। उनको विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का समर्थन प्राप्त है।
बंगा की उम्मीदवारी को भारत ने भी अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा जर्मनी, जापान, फ्रांस, इटली, सऊदी अरब और अन्य देशों का भी समर्थन मिल चुका है।
बंगा अपने वैश्विक दौरे के दौरान व्यापारी नेताओं, उद्यमियों, वकीलों, शिक्षाविदों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, सरकारी अधिकारियों, विकास विशेषज्ञों और कई अन्य विषय विशेषज्ञों से मिल चुके हैं।