Page Loader
निजी क्षेत्र की तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का 17 अक्टूबर से फिर शुरू होगा संचालन

निजी क्षेत्र की तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का 17 अक्टूबर से फिर शुरू होगा संचालन

Oct 07, 2020
06:55 pm

क्या है खबर?

देश में लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच दौड़ने वाली निजी क्षेत्र की पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन आगामी 17 अक्टूबर से फिर से शुरू किया जाएगा। इनके संचालन की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग गुरुवार से शुरू होगी। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण गत 19 मार्च को इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। ऐसे में अब सात महीने बाद ये ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेगी।

शुरुआत

गत वर्ष से शुरू किया गया था तेजस ट्रेनों का संचालन

बता दें कि रेलवे ने देश में निजी सेक्टर की ट्रेनों का संचालन करने की भी योजना तैयार की है। इसके तहत देश में कुल 150 निजी सेक्टर की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 4 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ-नई दिल्ली के बीच पहली तेजस एक्सप्रेस के संचालन के साथ की गई थी। इसके बेहतर परिणाम मिलने के बाद सरकार ने 19 जनवरी, 2020 को अहमदाबाद-मुंबई के दूसरी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था।

गाइलाइंस

रेलवे ने तेजस ट्रेनों के संचालन के लिए जारी की गाइडलाइंस

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के एक अधिकारी ने बताया रेलवे बोर्ड ने संचालन शुरू करने के अनमति देने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। ऐसे में अब ट्रेनों के संचालन की तैयारी की जा रही है। ट्रेन के कोने-कोने की साफ सफाई हो रही है। संचालन के शुरूआती दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग के नियम के तहत हर सीट के बीच एक सीट खाली छोड़ी जाएगी।

सीट

यात्री मनमर्जी से नहीं बदल पाएंगे अपनी सीट

IRCTC अधिकारी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। थर्मल स्कि्रनिंग के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा और यात्रियों को मनमर्जी से सीटों की अदला-बदली करने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर या मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे और मांगने पर उसे दिखाना पड़ेगा। इसी तरह टिकटों की बुकिंग के समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे।

जानकारी

यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी कोरोना किट

IRCTC अधिकारी के अनुसार सुरक्षित यात्रा के लिए सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठने से पहले एक कोरोना किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस किट में फेस शील्ड, मास्क, ग्लव्ज और हैंड सैनिटाइजर की छोटी बोतल होगी। इससे यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

प्रशिक्षण

ट्रेन स्टाफ और कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम

IRCTC अधिकारी ने बताया कि तेजस ट्रेनों के कर्मचारियों के अपने दल को शिक्षित करने और प्रशिक्षित करने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ऐसा इसलिए, ताकि ट्रेनों के संचालन का प्रबंधन किया जा सके और कोरोना महामारी के बीच नए नियमों के अनुसार सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जा सके।

आरक्षण

टिकट आरक्षण के नियमों में किया बड़ा बदलाव

कोरोना काल में रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है। अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से चलने से आधे घंटे (30 मिनट) पहले जारी किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को स्टेशनों से ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान के समय से आधा घंटा पहले द्वितीय आरक्षण सूची तैयार करने की पिछली प्रणाली को 10 अक्टूबर से बहाल करने का निर्णय किया है। ऐसे में यात्री अब पहले चार्ट नहीं देख सकेंगे।