दिल्ली में हटाया गया लॉकडाउन, लेकिन कुछ पाबंदियां अभी भी रहेंगी लागू
दिल्ली में पिछले लगभग दो महीने से लगे लॉकडाउन को हटा दिया गया है और कल सुबह 5 बजे से ज्यादातर गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकेंगी। हालांकि उन पर कुछ पाबंदियां बरकरार रहेंगी, वहीं कुछ गतिविधियां अभी भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ऐलान करते हुए कहा कि ट्रायल के तौर पर एक हफ्ते के लिए पाबंदियां हटाई जा रही हैं और अगर मामले बढ़ते हैं तो पाबंदियों को फिर से लागू कर दिया जाएगा।
इन गतिविधियों की दी गई इजाजत
नए नियमों के अनुसार, अभी तक ऑड-ईवन व्यवस्था के तहत खुल रही दुकानें अब हफ्ते के सातों दिन खुल सकेंगी। हालांकि उनका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा। रेस्टोरेंट्स को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की इजाजत दी गई है। साप्ताहिक बाजार भी खुल सकेंगे, लेकिन केवल 50 प्रतिशत विक्रेता दुकान खोल सकेंगे और हर नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन एक ही बाजार को खुलने की इजाजत होगी।
ऑफिस और मॉल्स को भी दी गई खुलने की इजाजत
सरकारी कार्यालयों को भी खुलने की इजाजत दी गई है और ग्रुप A के सभी अधिकारियों, वहीं बाकी ग्रुप के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा सकेगा। प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। सभी कॉप्लेक्स और मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। धार्मिक स्थलों को भी खुलने की इजाजत दी गई है, लेकिन श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे।
आधी क्षमता पर चल सकेंगे मेट्रो और बस
यातायात की बात करें तो दिल्ली मेट्रो और बस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी दो से अधिक यात्री नहीं बैठा सकेंगे और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करनी पड़ेगी।
ये गतिविधियां रहेंगी पूरी तरह से बंद
पूरी तरह बंद रहने वाली गतिविधियों की बात करें तो स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं पर रोक जारी रहेगी। स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी बंद रहेंगे। स्पा, जिम और योग संस्थानों को भी खुलने की इजाजत नहीं दी गई है। सार्वजनिक पार्क और गार्डन भी बंद रहेंगे। होटल और बैंक्वेट हॉल में शादी की इजाजत भी नहीं दी गई है।
दिल्ली में 19 अप्रैल से लागू था लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण बिगड़ी स्थिति को देखते हुए सरकार ने 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया था। इससे अगले दिन राजधानी में 28,000 दैनिक मामले सामने आए थे और पॉजीटिविटी रेट 30 प्रतिशत से पार हो गई थी। उसके बाद से धीरे-धीरे मामले कम होते गए। 19 अप्रैल के बाद से सरकार ने लगातार चार हफ्तों तक एक-एक हफ्ते कर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया था। अब पाबंदियां हटाने पर विचार हो रहा है।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
बीते दिन दिल्ली में 213 लोगों को संक्रमित पाया गया है जो पिछले तीन महीने में सबसे कम दैनिक मामले हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,30,884 लाख हो गई है, वहीं 24,800 लोगों को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। बीते दिन 28 लोगों की मौत हुई। शहर में अभी 3,610 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 0.30 प्रतिशत पर आ गई है जो 23 फरवरी के बाद सबसे कम है।