दिल्ली: पांच राज्यों से आ रहे लोगों को दिखानी होगी कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों को अब दिल्ली में दाखिल होने के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इन राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। फैसले के अनुसार, 26 फरवरी से इन पांच राज्यों से फ्लाइट, ट्रेन या बसों के जरिए दिल्ली आ रहे लोगों के पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। ये आदेश 15 मार्च तक लागू रहेगा।
72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए नेगेटिव रिपोर्ट
NDTV ने सूत्रों के हवाले बताया कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पिछले एक हफ्ते में देशभर में सामने आए नए मामलों में से 86 प्रतिशत इन्हीं राज्यों में सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन राज्यों के अधिकारियों से यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना करने से पहले उनकी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट चेक करने का अनुरोध किया गया है। ये रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले तक की होनी चाहिए।
इन राज्यों में भी लगाई गई है दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों पर पाबंदियां
बता दें कि दिल्ली से पहले अन्य कई राज्य भी दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगा चुके हैं। कर्नाटक और मणिपुर ने महाराष्ट्र और केरल से आ रहे लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है, वहीं महाराष्ट्र ने गुजरात, दिल्ली, गोवा, राजस्थान और केरल से आने वाले यात्रियों पर यह शर्त लगाई हुई है। उत्तराखंड, तमिलनाडु, असम और मध्य प्रदेश में भी कुछ राज्यों से आ रहे यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
चार राज्यों में बढ़े हैं दैनिक मामले
गौरतलब है कि हालिया समय में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है और इसने संक्रमण की दूसरी लहर की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है और यहां बीते सात दिनों में 40,000 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में जहां एक हफ्ते पहले 3,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अभी यह आंकड़ा 6,000 के ऊपर पहुंच गया है।
केरल में भी दैनिक मामले ऊंचे स्तर पर, 55,000 सक्रिय मामले
इन चारों राज्यों के अलावा केरल में भी दैनिक मामलों की संख्या पिछले कई महीनों से ऊंचे स्तर पर बनी हुई है और इसने भी सरकार को चिंता में डाला हुआ है। बीते एक हफ्ते से यहां रोजाना 4,000 से 6,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं और 55,000 सक्रिय मामलों के साथ वह देश में पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामले 54,000 से अधिक हैं और दोनों राज्यों में मिलाकर 75 प्रतिशत मामले हैं।
उछाल के कारणों पर हो रहा मंथन, नए स्ट्रेन भी हो सकते हैं कारण
देश के कई राज्यों में आए इस ताजा उछाल का क्या कारण है, विशेषज्ञ अभी इसका कोई पुख्ता कारण नहीं दे सके हैं। नियमों के प्रति लापरवाही समेत अन्य कई कारणों को इस उछाल का कारण माना जा रहा है, हालांकि विशेषज्ञों ने नए स्ट्रेन के कारण ऐसा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। हालिया समय में देशभर में 240 नए स्ट्रेन सामने आए हैं और ये भी ताजा उछाल का एक कारण हो सकते हैं।
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
दिल्ली की बात करें तो यहां हालिया समय में कोरोना वायरस के मामलों में हल्का सा उछाल देखने को मिला है और अभी यहां रोजाना 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को यहां 145 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई। शहर में अब तक कुल 6,38,173 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है और 10,903 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,054 है।