अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में हुईं भर्ती
जहां एक ओर देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्मी हस्तियों भी लगातार इसकी चपेट में आने लगी है। अब खबर आई है कि बॉलीवुड और छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हिमानी शिवपुरी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के पर अपनी एक पोस्ट के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
संपर्क में आने वाले लोगों को दी टेस्ट करवाने की सलाह
हिमानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो भी लोग कुछ समय में मेरे संपर्क में आए हैं कृपया वह भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर कर लें।' रिपोर्ट्स के अनुसार अब हिमानी को मुंबई के ही अस्पताल होली स्पीरिट में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
देखिए हिमानी शिवपुरी का पोस्ट
ऐड फिल्म की शूट के लिए गई थीं हिमानी
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि 59 वर्षीय हिमानी कुछ दिन पहले ही एक ऐट शूट के लिए गई थीं। इसके बाद से ही उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे। एहतियात बरतते हुए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हिमानी के शो के निर्माता भी मिले थे कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि हिमानी शिवपुरी इन दिनों एंड टीवी के लोकप्रिय शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी देवी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। शो में उनकी भूमिका को दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जाता है। हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ठीक होने तक उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी शो के निर्माता संजय कोहली भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
देश में हर दिन बढ़ रहा है कोरोना वायरस का आंकड़ा
कोरोना वायरस हर दिन देश में पैर पसारता जा रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 97,570 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 46,59,984 हो चुकी है। जबकि 77,472 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र की बात करें तो अब तक 10,15,681 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 28,724 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।