Page Loader
हिमांशी खुराना मिली कोरोना पॉजिटिव, किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन करती आई थीं नजर

हिमांशी खुराना मिली कोरोना पॉजिटिव, किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन करती आई थीं नजर

Sep 28, 2020
11:23 am

क्या है खबर?

'बिग बॉस 13' फेम मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेत्री हिमांशी खुराना इन दिनों कई कारणों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब खबर आई है कि वह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। कुछ दिन पहले ही वह किसान प्रदर्शन का हिस्सा बनी थीं, इसके बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी हिमांशी ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए दी है।

विरोध प्रदर्शन

किसानों के बीच नजर आई थीं हिमांशी

इन दिनों कृषि विधेयकों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हिमाशी भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनी थीं। कुछ तस्वीरों में वह किसानों के बीच बैठी दिख रही हैं। वहीं हिमांशी ने भी ट्विटर पर अपनी और कुछ किसानों की तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'हम सभी अपने किसानों के साथ हैं।' वह काफी समय से वह सोशल मीडिया के जरिए भी किसानों का समर्थन कर रही थीं।

ट्विटर पोस्ट

किसानों के बीच विरोध करती हिमांशी

कोरोना टेस्ट

विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद करवाया था कोरोना टेस्ट

हिमांशी ने लिखा, 'मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप सभी जानते हैं कि हाल ही में मैं एक विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनी थी और वहां बहुत भीड़ थी। इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपनी शूटिंग शुरू करने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाऊंगी।' उन्होंने लिखा, 'मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।'

जानकारी

हिमांशी ने दी प्रदर्शन में एहतियात बरतने की सलाह

हिमांशी ने आगे लिखा, 'प्रदर्शन में एहतियात जरूर बरतें। प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों से मेरी अपील है वह इस बात को न भूले कि हम एक महामारी के दौर से गुजर रहे हैं। अपना ध्यान रखें।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए हिमांशी का पोस्ट

आंकड़े

जारी है कोरोना का कहर

देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में 82,170 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इसी के साथ यह आंकड़ा 60,74,702 जा पहुंचा है, जिसमें 95,542 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि महाराष्ट्र अब भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुई है। यहां अब तक 13,39,232 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जबकि 35,571 लोगों की मौत हो चुकी है।