LOADING...
दिलटूटे आशिकों पर बनीं इन फिल्मों को देख फूट-फूटकर रोए दर्शक, एक में पागल हुआ हीरो
दिलजले आशिकों पर बनीं इन फिल्मों ने दर्शकों को रुलाया

दिलटूटे आशिकों पर बनीं इन फिल्मों को देख फूट-फूटकर रोए दर्शक, एक में पागल हुआ हीरो

Jul 26, 2025
12:21 pm

क्या है खबर?

सिनेमाघरों में लगी फिल्म 'सैयारा' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया ऐसा रही कि कोई रो पड़ा और कोई बेहोश तक हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की फिल्म देखकर इतनी भावुक हो गई कि सिनेमाघर में ही बेहोश हो गई। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी फिल्म देख फफक कर रो पड़े। आइए जानें उन 5 लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के बारे में जानें, जिन्हें देख खूब रोए दर्शक।

#1

'तेरे नाम'

'सैयारा' में तो अहान पांडे यानी कृष कपूर को एक हैप्पी एंडिंग मिल गई, लेकिन 22 साल पहले आई तेरे नाम में राधे भैया बने सलमान खान इतने खुशनसीब नहीं थे। वह पूरी कहानी में वो अपने प्यार के लिए संघर्ष करते दिखे। हाल ऐसा हो गया कि पागलखाने तक पहुंच गए। प्यार में पूरी तरह पागल बन चुके राधे भैया सब कुछ समझते-जानते इस दुनिया से दूर जाते दिखे। ZEE5 पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।

#2

'देवदास'

शाहरुख खान की 'देवदास' किसको याद नहीं होगी, जब पारो-पारो करते हुए देवदास का किरदार दुनिया छोड़ देता है। समाज की वजह से अपने प्यार से न मिल पाने की वजह से वह उसकी यादें भुलाना चाहता है और पारो की याद में शराबी बन जाता है। उसे सहारा चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) देती है, लेकिन वो अपने दर्द में इतनी शराब पीता है कि आखिर में नशा उसकी जान ले लेता है। यह फिल्म यूट्यूब पर है।

#3

'दिलजले'

साल 1996 मेंरिलीज हुई अजय देवगन की 'दिलजले' एक कामयाब फिल्म थी। इस फिल्म में देशभक्ति के साथ एक लव स्टोरी भी दिखाई गई, जिसकी कहानी दिल को छू जाने वाली थी। फिल्म के गाने आज भी बड़े पसंद किए जाते हैं। अजय ने इसमें एक दिलटूटे आशिक का किरदार निभाया था, जो अपने प्यार के चक्कर में आतंकवादी बन जाता है। फिल्म में उनके साथ सोनाली बेंद्रे थीं। आप इसे ZEE5 और यूट्यूब पर देख सकते हैं।

#4 और #5

'दिलवाले' और 'सनम तेरी कसम'

अजय देवगन और रवीना टंडन की फिल्म 'दिलवाले' की कहानी और गानों ने खूब कयामत मचाई। 'जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था...' इसी फिल्म का था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर है। उधर हर्षवर्धन राणे की'सनम तेरी कसम' जब दोबारा रिलीज हुई तो सिनेमाघरों से वीडियो आने शुरू हो गए, जहां लोग फिल्म देखकर फूट-फूटकर रोते नजर आए। ने री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बना लिया। ZEE5 और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।