
नोएडा में सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट में लगी भीषण आग, लोग शॉपिंग कॉम्पलेक्स से कूदे
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से मंगलवार दोपहर को आग लगने खबर सामने आई है। आग सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट के कृष्णा अपरा प्लाजा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी है।
आग लगने के बाद कॉम्प्लेक्स में चीख-पुकार मच गई। पुलिस और अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 50 से अधिक लोगों को बचाया है।
कुछ लोगों ने इमारत से कूदकर और रस्सी से उतरकर अपनी जान बचाई। दमकलकर्मियों ने कॉम्प्लेक्स के सभी शीशे तोड़ दिए हैं।
हादसा
कॉम्प्लेक्स के अंदर हैं कई दुकानें और ऑफिस
नोएडा का अट्टा मार्केट काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यह ठीक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है। जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, उसमें कई दुकानें और कंपनियों के ऑफिस हैं।
इमारत में आग कैसे लगी, इसका कारण सामने नहीं आया है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है।
इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने वाले 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
आग
इमारत के बेसमेंट में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि इमारत के बेसमेंट में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे प्रथम तल और उसके बाद दूसरे तल तक पहुंच गई।
बेसमेंट में काम करने वाले लोग आग लगने के बाद ऊपर की ओर भागे थे। आग ने तेजी से पहले और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल के कुल 6 वाहन मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने ऊपरी मंजिल के लोगों को किसी तरह बचा लिया है। घटना में 7 लोग घायल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
आग से बचने के लिए रस्सी के सहारे नीचे उतरता व्यक्ति
नोएडा के सेक्टर 18 कृष्णा अपरा प्लाजा में लगी आग
— अजयेंद्र राजन शुक्ल / Ajayendra Rajan Shukla 🇮🇳 (@AjayendraRS) April 1, 2025
जान बचाने के लिये दूसरी मंजिल के खिड़की से कूदते हुए एक शक्स कैमरे में कैद
मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौजूद
लॉ एंड ऑर्डर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी pic.twitter.com/wvDIvOjb9r