
तेज हवाएं थमने के बाद अब तेजी से चढ़ेगा पारा, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
क्या है खबर?
कई राज्यों में तेज हवाओं के चलने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है। कल (1 अप्रैल) तक तेज हवाओं का दौर थम जाएगा।
इसके बाद तपमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। कुछ जगह अभी से तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) भी पहले ही अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की चेतावनी दे चुका है। आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना बनी है।
चेतावनी
इन राज्यों में अंधड़ का अलर्ट
IMD के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से से तमिलनाडु तक निम्न दबाव के साथ बंगाल की खाड़ी और नगालैंड में चक्रवात बना हुआ है।
इसे देखते हुए महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने, तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बिजली गिर सकती है। इसके अलावा 1-3 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश बिजली चमकने की संभावना है।
बढ़ोतरी
इन राज्यों के तापमान में होगी बढ़ोतरी
तापमान में बढ़ोतरी देखें तो कल से उत्तर-पश्चिम भारत में 5 से 7 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, जबकि गुजरात और बिहार में 2-3 डिग्री बढ़ सकता है।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं से अधिकांश इलाकों में गर्मी से राहत मिली हुई है।
राजस्थान में तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम दर्ज हो रहा है। दूसरी तरफ दोनों प्रदेशों के कुछ जिलों में पारा 40 डिग्री तक जा पहुंचा है, जिससे लू की स्थिति बनी हुई है।
बर्फबारी-बारिश
पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है और आज भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रह सकता है। इससे इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा।
परेशानी
अब दिल्ली वालों को परेशान करेगी गर्मी
दिल्ली में कल से तेज हवाओं का दौर थम सकता है, जिससे एक बार फिर पारा चढ़ने का अनुमान है। कहीं-कहीं बादल छाए रहने की भी संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी में आज तेज हवाएं चलने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 17 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान है।
5 अप्रैल तक तापमान बढ़कर 38 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। पंजाब और हरियाणा में तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है।