
मेरठ हत्याकांड: सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, मुस्कान-साहिल को शिमला लेकर जाएगी पुलिस
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या से जुड़े कई खुलासे हुए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सौरभ का सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कटे हुए थे और पैर पीछे की ओर मुड़े थे।
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 15 दिन के लिए टैक्सी बुक कर शिमला, मनाली और कसौल गए थे। पुलिस अब दोनों की शिमला ले जाने की तैयारी कर रही है।
दिल पर वार
सौरभ के दिल पर चाकू से किए गए 3 वार
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मुस्कान ने सौरभ के सीने पर बैठकर उसके दिल में 3 बार चाकू से वार किए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मुस्कान के प्रेमी साहिल ने ही उसके हाथ में चाकू दिया था और बेहोश सौरभ पर इसका इस्तेमाल करके दिखाया था।
इसके अलावा साहिल ने मुस्कान को कहा था कि वह सौरभ के दिल में चाकू से 3 बार वार करे, चूंकि इसके बाद ही वह नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे।
शव
ड्रम में भरने के लिए किए शव के 4 टुकड़े
पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "मुस्कान ने सौरभ के दिल पर चाकू से वार किया, जिससे उसका दिल फट गया। गर्दन और दोनों हथेलियां कट गईं। ड्रम में फिट करने के लिए शव को 4 टुकड़ों में काटा गया।"
वहीं, पोस्टमार्टम करने वाले पैनल में शामिल एक डॉक्टर ने PTI से कहा, "दिल पर चाकू से वार किया गया था, जिससे चाकू दिल में अंदर तक घुस गया था और दिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।"
पार्टी
हिमाचल में पार्टी करते हुए सामने आया मुस्कान-साहिल का वीडियो
हत्याकांड से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर पत्नी मुस्कान के साथ डांस करता नजर आ रहा है। ये वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है।
एक अन्य वीडियो में मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश में होली पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर रंग भी लगा हुआ है।
सौरभ की लाश वाले ड्रम को निकालते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो भी सामने आया है।
टैक्सी
54,000 रुपये में बुक की टैक्सी
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने 15 दिन के लिए मेरठ से टैक्सी बुक की थी। इसके लिए दोनों ने 54,000 रुपये दिए थे। इससे दोनों 5 मार्च को मेरठ से पहले शिमला, फिर मनाली और फिर कसौल गए।
पैसे खत्म होन के बाद 17 मार्च को दोनों हिमाचल से वापस मेरठ आ गए थे।
पुलिस अब दोनों को हिमाचल प्रदेश ले जाने की तैयारी कर रही है।
पुलिस
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल सकता है मुकदमा
आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा, "पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किए जाएं। पुलिस यह भी प्रयास कर रही है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को चलाया जाए, ताकि आरोपियों को जल्ज से जल्द उनके अपराधों की सजा मिल सके।"