
क्या हैं वाराणसी की टेंट सिटी की विशेषताएं, जिसका प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस टेंट सिटी की कल्पना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के समय 2021 में की थी।
बतौर रिपोर्ट्स, टेंट सिटी में गंगा के तट पर 100 एकड़ भूमि पर कुल 600 टेंट बनाए जाएंगे, लेकिन शुरुआत में फिलहाल 270 टेंट बनाए गए हैं।
आइए जानते हैं कि वाराणसी की इस टेंट सिटी की और क्या-क्या विशेषताएं हैं।
प्रतिबंध
टेंट सिटी में मांस और मदिरा पर रहेगा प्रतिबंध
वाराणसी में गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के प्रबंधक अमित गुप्ता ने कहा कि टेंट सिटी के माहौल को पांचों इंद्रियां महसूस कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि टेंट से निकलते ही सूर्य उदय, गंगा और अर्धचंद्राकार घाटों का नजारा दिखेगा और गंगा आरती के दर्शन होंगे।
टेंट सिटी के क्षेत्र में मांस और मदिरा के सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
सुविधा
टेंट सिटी में है योग और ध्यान केंद्र
पर्यटक टेंट सिटी में पांच सितारा होटल जैसी लग्जरी सुविधाओं का मजा ले सकेंगे। टेंट सिटी में अलग-अलग विला बनाए गए हैं।
टेंट सिटी इको-फ्रेंडली है और इसमें पर्यटकों की सेहत का पूरा ध्यान रखा गया है। यहां योग और ध्यान केंद्र का निर्माण भी कराया गया है जिसमें एक समय में कम से कम 300 पर्यटक योग और ध्यान कर सकेंगे।
इससे योग की भारतीय परंपरा का प्रचार भी होगा।
मनोरंजन
टेंट सिटी में हैं मनोरंजन और खाने के कई इंतजाम
टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए शहरी सुविधाओं के साथ-साथ क्लब हाउस तैयार किया गया है। यहां पर पर्यटकों के लिए इनडोर गेम की सुविधा के साथ ही बच्चों के मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है।
पर्यटकों को सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक में बनारसी स्वाद का आनंद मिलेगा। पर्यटकों को ठंडाई, चाट, बनारसी पान समेत अन्य चीजें भी परोसी जाएंगी।
बुकिंग
कैसे होगी बुकिंग और कितना किराया है?
NDTV के मुताबिक, टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के जरिए बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए www.tentcityvaranasi.com की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवाई जा सकती है। टेंट सिटी के लिए बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी।
टेंट सिटी में ठहरने का किराया 8,000 से 30,000 रुपये प्रतिदिन तक रखा गया है। बतौर रिपोर्ट्स, विशेष आयोजनों पर किराये में बढ़ोतरी होती रहेगी।
क्रूज
प्रधानमंत्री ने आज दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज MV गंगा विलास को भी हरी झंडी दिखाई।
यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा।
इस क्रूज में बनी 18 सुइट्स में फ्रेंच बालकनी, LED टीवी, कन्वर्टेबल बेड्स आदि का इंतजाम है और क्रूज के मेन डेक पर 40 मीटर लंबा रेस्टोरेंट, स्पा और बार जैसी सुविधाएं दी गई हैं।