Page Loader
भारत समेत BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, बोले- 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे
डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को धमकी दी

भारत समेत BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी, बोले- 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे

लेखन गजेंद्र
Jul 07, 2025
09:19 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (BRICS) देशों के समूह को धमकी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि वह ऐसे किसी भी देश पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे, जो BRICS की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ तालमेल रखता है, या जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई भी अपवाद नहीं होगा। यानी उनका इशारा भारत की ओर था।

बयान

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा है संदेश

ट्रंप ने यह जानकारी सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखकर दी। उन्होंने लिखा, 'BRICS की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले किसी भी देश पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!' ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह जाहिर नहीं किया कि वे किस तरह की विशिष्ट नीतियों को अमेरिका का विरोधी मानते हैं।

घोषणापत्र

BRICS के घोषणापत्र के बाद आई ट्रंप की टिप्पणी

ट्रंप का बयान ब्राजील में BRICS घोषणापत्र जारी होने के कुछ घंटों बाद आया। घोषणापत्र में अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ की आलोचना की गई और कहा गया कि टैरिफ में बेतहाशा बढ़ोतरी वैश्विक व्यापार को कमजोर करने का खतरा है। हालांकि, बयान में ट्रंप या अमेरिका का नाम नहीं। बयान में कहा गया, "टैरिफ या गैर-टैरिफ उपायों में अंधाधुंध बढ़ोतरी वैश्विक व्यापार कम करने, आपूर्ति बाधित करने, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार गतिविधियों में अनिश्चितता लाने का खतरा पैदा करता है।"

जानकारी

BRICS का 2009 में हुआ था गठन

2009 में गठित BRIC में ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे, बाद में दक्षिण अफ्रीका भी इसमें शामिल हो गया और BRICS बना। पिछले साल इसका विस्तार कर इसमें मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को शामिल किया गया।