 
                                                                                उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित को रात भर जलती लकड़ी से पीटा
क्या है खबर?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मोरी क्षेत्र के सालरा गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर 22 वर्षीय दलित युवक आयुष को कुछ लोगों ने रात भर बंधक बनाकर जलती लकड़ी से खूब पीटा। पुलिस के मुताबिक, बैनोल गांव के आयुष ने शिकायत दर्ज कराई है कि घटना को अंजाम देने वालों में उच्च जाति के लोग शामिल हैं।
वारदात
गांव के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने मुताबिक, घटना 9 जनवरी को हुई थी। इसके बाद 10 जनवरी को आयुष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजा गया। आयुष की शिकायत के अनुसार, हमला करने वाले उसके मंदिर में प्रवेश करने को लेकर गुस्से में थे। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।