प्रधानमंत्री मोदी का बनारस में रोड शो आज, दिखेगी NDA की ताकत
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी आज बनारस में रोड शो करेंगे। दोपहर तीन बजे के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा।
इस रोड शो के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
माना जा रहा है कि रोड शो में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, रामविलास पासवना, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, रविकिशन उद्धव ठाकरे और सुखबीर सिंह बादल समेत NDA के नामी नेता शामिल होंगे।
रोड शो का रूट
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शुरू होगा रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे। लगभग 7 किलोमीटर लंबा यह रोड शो दोपहर बाद शुरू होगा।
रोड शो का रूट BHU से लंका, अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्मेध घाट तक रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद वो एक होटल में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। इस दौरान 7 जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत होगा।
जानकारी
शुक्रवार को करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बनारस से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दायर करेंगे। 26 अप्रैल को बूथ अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर जाएंगे। मंदिर में दर्शन के बाद वो नामांकन के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी समेत दूसरे अति महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति को देखते हुए बनारस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
इसके लिए 21 एडिशनल SP, 55 CO, 620 इंस्पेक्टर, 3100 कांस्टेबल, 12 कम्पनी PAC, 16 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 150 महिला सिपाही चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे।
भीड़ को सड़क पर आने से रोकने के लिए दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने इसी रूट पर रोड शो किया था।
ट्विटर पोस्ट
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Varanasi: Security heightened in the city ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit tomorrow; Earlier visuals from outside Banaras Hindu University pic.twitter.com/DpWOCTzPUa
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2019