
वाराणसी: नशीले पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप, वेश्यावृत्ति में ढकेला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और इस बार वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहले एक नाबालिग को नशीले पदार्थ खिलाक उसका गैंगरेप किया गया और फिर उसे वेश्यावृत्ति में उतार दिया गया।
पीड़िता के आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रहने के बाद मामला प्रकाश में आया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। अभी तक कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है।
मामला
मिर्जापुर की रहने वाली है पीड़िता, काम दिलाने के बहाने लाया गया वाराणसी
पीड़िता मिर्जापुर जिले के चुनार इलाके के एक गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि उसके गांव की एक महिला ने 15 जून को उसे वाराणसी के रामनगर इलाके में ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का वादा किया और उसे यहां ले आई।
पीड़िता को यहां ब्यूटी पार्लर में काम भी मिल गया और 15 दिन तक सब ठीक रहा। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उसे नशीली दवाएं देना शुरू कर दिया और वेश्वावृत्ति में ढकेल दिया।
आरोप
ब्यूटी पार्लर के मालिक ने पीड़िता को बनाया बंदी, किया गया गैंगरेप
पीड़िता का आरोप है कि ब्यूटी पार्लर के मालिक ने उसे वाराणसी के गोला घाट इलाके के एक घर में बंदी बनाकर रखा था और यहां एक युवक ने उसका रेप किया। आरोपों के अनुसार, इसके बाद लगभग एक दर्जन लोगों ने उसका रेप किया।
16 अगस्त की रात पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागने में कामयाब रही और रामनगर में पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई।
शिकायत
चुनार पुलिस के पास दर्ज पीड़िता के लापता होना का मामला
पीड़िता की व्यथा सुनने के बाद रामनगर पुलिस ने चुनार पुलिस से संपर्क किया और मामले की सूचना दी। चुनार पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई को एक शख्स ने उनके पास अपनी भतीजी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
चूंकि चुनार पुलिस पीड़िता के लापता होने की FIR दर्ज कर चुकी थी, रामनगर पुलिस ने मामला उसे सौंप दिया। पीड़िता ने एक दर्जन आरोपियों के नाम दिए हैं जिनमें तीन महिलाएं हैं। सभी आरोपी फरार हैं।
धाराएं
आरोपियों पर लगाया गया POCSO
चुनार पुलिस स्टेशन के इनचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पिछली FIR में बाकी धाराएं जोड़ दी गई हैं और POCSO कानून की धाराएं भी लगाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि मामले में सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लड़की बीमार है इसलिए मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है। अभी तक उसकी मेडिकल जांच भी नहीं की गई है।
बढ़ते अपराध
लखीमपूर खीरी में 10 दिन के अंदर रेप के बाद हत्या के दो मामले
बता दें कि हालिया दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले सामने आए हैं। लखीमपुर खीरी में ही 10 दिन के अंदर रेप के बाद नाबालिगों की हत्या के दो मामले सामने आ चुके हैं।
25 अगस्त को धवरपुर गांव में 17 वर्षीय नाबालिग की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था। इससे पहले 15 अगस्त को पकरिया गांव में 13 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था।
एक और मामला
हापुड़ में हुई थी छह वर्षीय बच्ची से दरिंदगी
इससे पहले हफ्ते उत्तर प्रदेश के ही हापुड़ में छह वर्षीय बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। आरोपी बच्ची को उसके घर के सामने से उठाकर ले गए थे और अगली सुबह गांव के ही पास मौजूद झाड़ियों में वह खून से लथपथ मिली थी।
बच्ची को इतनी चोटें आई थीं कि उसकी सर्जरी करना भी मुश्किल हो रहा था और वह अभी बी अस्पताल में है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।