दिल्ली: बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए सात दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य
अब से दिल्ली में आने वाले हर व्यक्ति को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा है कि ट्रेन, बस या हवाई उड़ान, किसी भी जरिए से दिल्ली में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य तौर पर सात दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। सभी जिलों के प्रशासन को इस नियम का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
अब तक नहीं थी क्वारंटाइन में रहने की जरूरत
इससे पहले दिल्ली में बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य तौर पर क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं थी। इसके बजाय दिल्ली सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक खुद के स्वास्थ्य की निगरानी रखने और कोरोना वायरस जैसा कोई लक्षण दिखने पर जिला निगरानी प्रशासन को सूचित करने या फिर नेशनल कॉल सेंटर से संपर्क करने की सलाह दी थी। बुखार, थकावट और सांस लेने में दिक्कत आदि कोरोना वायरस के लक्षण हैं।
अपनी सीमाएं भी सील कर चुकी है दिल्ली
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में आए उछाल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते तक दिल्ली की सीमाएं सील करने का ऐलान भी किया था। उन्होंने कहा था कि दिल्लीवासियों से सलाह लेने के बाद अगले एक हफ्ते में सीमाएं खोलने पर फैसला लिया जाएगा। बाहर से आए कोरोना संक्रमित लोगों की वजह से दिल्ली के अस्पतालों पर पड़ने वाले दबाव के कारण ये फैसला लिया गया था।
दिल्ली में रोजाना सामने आ रहे हैं 1,000 से अधिक नए मामले
बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिन रोजाना 1,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शहर में रिकॉर्ड 1,513 नए मामले सामने आए और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 23,645 हो गई है। इनमें से 606 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 9,542 को सफल इलाज के बाद वापस घर भेजा जा चुका है। पिछले 24 घंटे में शहर में 50 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ा।
लॉकडाउन में छूट के कारण बढ़ रहे मामले
दिल्ली में मामलों में आए इस उछाल की एक मुख्य वजह लॉकडाउन में रियायतों को माना जा रहा है। 3 मई को लॉकडाउन के तीसरे चरण में ही केजरीवाल ने शहर में लॉकडाउन में बड़े पैमाने पर रियायतें देने का ऐलान किया था। उस समय दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में थे, लेकिन केजरीवाल ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में ग्रीन जोन वाली सभी छूटें प्रदान कर दी थीं।
दिल्लीवालों से चिंता न करने की अपील कर चुके हैं केजरीवाल
केजरीवाल दिल्लीवालों से चिंतित न होने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे है। राजस्व में कमी को देखते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली को लंब समय तक लॉकडाउन में नहीं रखा जा सकता।