Page Loader
लखनऊ: पिता-पुत्र ने की अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या, थाने पहुंचकर किया समर्पण

लखनऊ: पिता-पुत्र ने की अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या, थाने पहुंचकर किया समर्पण

May 01, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जमीनी विवाद के कारण पिता-पुत्र द्वारा अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आश्चर्य की बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र ने पुलिस थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

वारदात

सबसे पहले अपने पिता को उतारा मौत के घाट

पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि मृतकों में बंथरा के गोदौली गांव निवासी अमर सिंह (65), उसकी पत्नी रामदुलारी (58), बेटा अरुण (40), उसकी पत्नी रामसखी (36), उनके बच्चे सौरभ (9) और सारिका (2) है। इसी तरह गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह (45) और उसका बेटा अविनाश (20) है। मृतक क्रम में आरोपी अजय सिंह के पिता, माता, भाई, भाभी, भतीजा और भतीजी हैं। आरोपी ने सबसे पहले अपने पिता को दरांती से हमला कर मौत के घाट उतारा था।

हैवानियत

मां को दरांती से काटा तो भाई को मारी गोली

पुलिस आयुक्त पांडे ने बताया कि अजय ने अपने बेटे अविनाश के साथ उन्नाव जिले की सीमा पर स्थित खेत में काम कर रहे पिता की हत्या करने के बाद घर पर काम कर रही अपनी मां का भी दराती से गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान उसका भाई अरुण मौके पर पहुंचा तो अजय ने देशी कट्टे से उसे गोली मार दी। इसके बाद अपनी भाभी और भतीजा-भतीजी पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें भी मार दिया।

जानकारी

मानसिक रूप से अस्थित लग रहे हैं आरोपी

पुलिस आयुक्त पांडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से खून से सनी हुई दरांती और देशी कट्टा बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहे हैं। वारदात से हर कोई स्तब्ध है।

कारण

आरोपी ने यह बताया हत्या का कारण

पुलिस आयुक्त पांडे ने बताया कि आरोपी अजय ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उसे अपने पिता पर उसकी पत्नी अवैध संबंध रखने का शक था। वह उसकी कृषि उपज को भी लूट रहा था। इसके अलावा उसने बताया कि उसका अपने पिता से जमीनी विवाद भी चल रहा था। वह अपने पिता द्वारा बेची गई जमीन के रुपयों में हिस्सा मांग रहा था, लेकिन वह उसे नहीं दे रहा था। इससे दुखी होकर उसने वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी

आरोपी अजय की पत्नी को भी हिरासत में लिया

पुलिस ने आरोपित अजय की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने वारदात में आरोपित की पत्नी व अन्य लोगों की संलिप्तता का शक जताया है। हालांकि, अभी तक उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी है और जांच जारी है।

विवाद

पहले भी हो चुका है विवाद, बुलानी पड़ी थी पंचायत

ग्रामीणों ने बताया कि अजय व अरुण में जमीन विवाद को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था। मामला बढ़ता देख गांव में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में लोगों ने अजय को समझाया था। आरोप है कि अजय अपने भाई अरुण के हिस्से की जमीन हड़पना चाह रहा था, जिसके कारण वह बार-बार भाई व पिता से उलझता था। कुछ दिन पहले अमर सिंह ने एक जमीन बेची थी, जिस पर अजय ने आपत्ति कर दी थी।