BSF के खाने का वीडियो डालने वाले पूर्व सैनिक के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत
जवानों को खराब खाना देने की शिकायत का वीडियो अपलोड कर चर्चा में आए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्व सैनिक तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, उनके 22 वर्षीय बेटे रोहित ने अपने पिता के रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आत्महत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है। आइये जानते हैं पूरा मामला।
घटनास्थल की तस्वीरें
घर पर अकेले थे रोहित
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में B.Sc सेकंड ईयर में पढ़ने वाले रोहित घटना के समय घर में अकेले थे। उनके पिता तेज बहादुर कुंभ मेले में स्नान करने और उनकी मां अपने ऑफिर गई हुईं थीं। घर लौटने पर जब उनकी मां ने रोहित का कमरा खोलने की कोशिश की तो उन्हें कमरा बंद मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों की मदद से कमरा खोला। कमरे में रोहित का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
साजिश की आशंका
यह घटना रोहित के रेवाड़ी स्थित घर में हुई है। रोहित के परिजनों ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक फोन कॉल आया कि रोहित ने आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर हमने कमरा अंदर से बंद पाया। शव बेड पर पड़ा था। रोहित के हाथ में एक बंदूक भी थी। उनके पिता कुंभ मेला गए हुए हैं और हमने उन्हें इसकी सूचना दे दी है।"
पुलिस अधिकारी का बयान
क्यों चर्चा में आए थे तेज बहादुर यादव?
पूर्व सैनिक तेज बहादुर ने सेना में अपनी नौकरी के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि सैनिकों को खराब गुणवत्ता वाला खाना दिया जाता है। उन्होंने वीडियो में दिखाया था कि जवानों को पानी वाली दाल और जली हुई रोटियां खिलायी जाती हैं। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद खूब विवाद हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी रिपोर्ट तलब की थी।