ट्विटर ऐप में डायरेक्ट मेसेज सर्च कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स, मिला नया फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को हाल ही में कई नए फीचर्स मिले हैं और इनमें से एक अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। करीब दो साल पहले iOS यूजर्स को ट्विटर डायरेक्ट मेसेज सर्च करने का फीचर दिया गया था और अब एंड्रॉयड ऐप में भी सर्च बार रोलआउट की जा रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स या फिर ग्रुप्स के नाम सर्च बार में लिखकर डायरेक्ट मेसेज सर्च किए जा सकेंगे।
स्क्रॉल नहीं करना होगा पूरा इनबॉक्स
ट्विटर डायरेक्ट मेसेजेस में मिलने वाली सर्च बार यूजर्स या ग्रुप्स के नाम की मदद से कन्वर्सेशन ऊपर दिखाएगी। यह फीचर मेसेजिंग बेहद आसान बना देगा क्योंकि कन्वर्सेशन देखने के लिए यूजर्स को पूरा इनबॉक्स स्क्रॉल करने के बजाय केवल यूजर का नाम सर्च बार में डालना होगा। यह चौंकाने वाला जरूर है कि सामान्य सा फीचर आईफोन यूजर्स के लिए लाने के बाद ट्विटर ने दो साल का वक्त इसे एंड्रॉयड यूजर्स तक पहुंचाने के लिए लिया।
ट्वीट में दी जानकारी
मेसेज का कंटेंट भी कर पाएंगे सर्च
ट्विटर का कोर फंक्शन मेसेजिंग नहीं है, इसके बावजूद प्लेटफॉर्म लगातार DMs सेक्शन में सुधार कर रही है। इस साल के आखिर तक ट्विटर डायरेक्ट मेसेजेस में यूजर्स मेसेज का कंटेंट सर्च कर सकेंगे। यानी कि मेसेज में आए टेक्स्ट का कोई हिस्सा सर्च बार में टाइप करने पर यूजर्स को उस शब्द वाले सभी मेसेज दिख जाएंगे। इस तरह मेसेज किस यूजर ने भेजा था, याद ना होने पर भी उसे ऐक्सेस किया जा सकता है।
पुराने कन्वर्सेशंस भी कर पाएंगे सर्च
ट्विटर अपने सर्च टूल में सुधार करते हुए यूजर्स को पुराने डायरेक्ट मेसेजेस सर्च करने का विकल्प भी दे रही है। यानी कि अगर यूजर्स के इनबॉक्स में ढेर सारे मेसेजेस हैं तो उसे केवल हाल ही में आए मेसेज सर्च रिजल्ट्स में नहीं दिखेंगे और वे पुराने मेसेजेस भी आसानी से खोज सकेंगे। बता दें, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में यूजर्स को मेसेजेस पर रिएक्शंस देने का विकल्प भी मिलता है।
भारत में चल रही वॉइस DMs की टेस्टिंग
ट्विटर ने इस साल भारत में वॉइस DMs की टेस्टिंग भी शुरू की है। इस फीचर के साथ यूजर्स ट्विटर डायरेक्ट मेसेजेस में वॉइस नोट्स भेज पाएंगे और जल्द ही यह फीचर ग्लोबली रोलआउट किया जा सकता है। कंपनी यूजर्स के लिए कई ऑडियो बेस्ड फीचर्स बीते दिनों लेकर आई है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर क्लबहाउस ऐप जैसा स्पेसेज फीचर भी अब 600 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले सभी यूजर्स को दिया जा रहा है।