Page Loader
सलमान ने 'राधे' का पायरेटेड वर्जन डाउनलोड करने वाले दर्शकों को दी चेतावनी

सलमान ने 'राधे' का पायरेटेड वर्जन डाउनलोड करने वाले दर्शकों को दी चेतावनी

May 16, 2021
01:25 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की हाल में आई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। सलमान के चाहने वाले इस अभिनेता की मौजूदगी की वजह से इस फिल्म को देखना चाहते हैं। हाल में खबर आई थी कि सलमान की इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन इंटरनेट पर उपलब्ध है। अब सलमान ने फिल्म 'राधे' का पायरेटेड वर्जन डाउनलोड करने वाले दर्शकों को सख्त चेतावनी दी है और कार्रवाई करने की बात भी कही है।

बयान

पायरेसी में भाग न लें, साइबर सेल करेगा कार्रवाई- सलमान

सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'राधे' के दर्शकों के लिए एक खास अपील की है। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हमने आपको 249 रुपये प्रति व्यू के उचित मूल्य पर 'राधे' देखने की पेशकश की है। इसके बावजूद पायरेटेड साइट्स 'राधे' की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग कर रही हैं, जो गंभीर अपराध है। साइबर सेल इन अवैध पायरेटेड साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कृपया पायरेसी में भाग न लें, नहीं तो साइबर सेल आपके खिलाफ कार्रवाई करेगा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सलमान का ट्विटर पोस्ट

जानकारी

सलमान ने लीगल चैनल के जरिए फिल्म देखने की अपील की

सलमान ने अपने प्रशंसकों से लीगल चैनल के जरिए फिल्म देखने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था, "कई लोगों की कठिन मेहनत के बाद एक फिल्म बनती है। जब कोई फिल्म को देखने के लिए पायरेटेड वर्जन का इस्तेमाल करता है, तो बहुत दुख होता है। मैं आप सभी से यह कमिटमेंट चाहता हूं कि आप लोग इस फिल्म को सही प्लेटफॉर्म पर देखें। इस ईद हम दर्शकों से यह कमिटमेंट चाहते हैं कि एंटरटेनमेंट में पायरेसी नहीं चलेगी।"

सूचना

फिल्म में नजर आए हैं ये कलाकार

सलमान की यह फिल्म ZEE5 पर 13 मई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान ने संभाला है। फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी जैसे कलाकार नजर आए हैं। कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज' से प्रेरित 'राधे' की कहानी मुंबई के शानदार पुलिस ऑफिसर राधे की है, जो अपने अंदाज में दुश्मनों का खात्मा करता है।

रेटिंग

फिल्म को 10 में से महज 1.9 रेटिंग मिली

भले ही OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 'राधे' हिट हो गई हो, लेकिन इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी IMDb पर इसे 10 में से 1.9 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि IMDb पर सलमान की यह फिल्म फ्लॉप हो गई है। 74,000 से अधिक यूजर्स की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म को यह रेटिंग प्राप्त हुई है। 'राधे' की रिलीज के कुछ ही देर बाद ZEE5 का सर्वर क्रैश हो गया था। फिल्म को सिर्फ ZEE5 पर लाखों व्यूज मिले चुके हैं।