कोरोना वायरस वैक्सीन पर राजनीति, भाजपा का वादा- बिहार के लोगों को मुफ्त में लगाएंगे
राजनीतिक पार्टियां किस तरीके से आम हित के मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आती, इसकी एक बानगी बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा के घोषणापत्र से मिलती है। इसमें भाजपा ने वादा किया है कि राज्य के सभी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। अन्य राज्यों के लोगों और नेताओं का इस वादे पर सवाल उठाना तय है और वे भाजपा पर वैक्सीन के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगा सकते हैं।
सीतारमण बोलीं- ट्रायल सफल रहने के बाद लगाई जाएगी वैक्सीन
घोषणापत्र जारी करने के लिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैक्सीन पर बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी देश में तीन कोरोना वायरस वैक्सीनें अंतिम चरण के ट्रायल में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि जब भी ट्रायल पूरे होने के बाद किसी वैक्सीन को उत्पादन की मंजूरी मिलती है और बड़े स्तर पर इसका उत्पादन शुरू होता है, इसे बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगाया जाएगा।
क्या वोट बटोरने के लिए भाजपा ने किया है मुफ्त में वैक्सीन का वादा?
चूंकि केंद्र सरकार पर पूरे देश की जिम्मेदारी है और कोरोना वायरस की वैक्सीन आने पर देशभर में इसके वितरण की एक ही नीति होना लगभग तय है, ऐसे में केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा की तरफ से एक विशेष राज्य के लोगों से मुफ्त में वैक्सीन प्रदान कराने का वादा करने के क्या मायने है, यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है। दरअसल, भाजपा एक ऐसे कार्य के जरिए वोट बटोरना चाहती है, जो उसे वैसे भी करना है।
RJD का ट्वीट- वैक्सीन भाजपा नहीं देश की
जैसा कि उम्मीद थी भाजपा के विरोधियों ने उसके इस वादे पर सवाल उठाना शुरू भी कर दिया है। भाजपा के घोषणापत्र जारी करने के ठीक बाद ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा, 'कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है! बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते!'
भाजपा ने 19 लाख नौकरियां पैदा करने का वादा भी किया
भाजपा ने 'संकल्प पत्र' नामक अपने घोषणापत्र में अन्य कई वादे भी किए हैं जिनमें 19 लाख नौकरियां पैदा करने का वादा सबसे अहम है। उसने तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति, 10 लाख नौकरियां पैदा करने के लिए बिहार को IT हब बनाने और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक लाख नौकरियां पैदा करने का वादा भी किया है। इसके अलावा एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और 30 लाख लोगों के लिए पक्के घर बनाने का वादा भी किया गया है।
कांग्रेस ने कहा- दो करोड़ रोजगार देते तो 19 लाख का जुमला नहीं देना पड़ता
19 लाख नौकरियों के वादे पर भी विरोधियों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। बिहार कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पहले वाले 2 करोड़ रोजगार दे देते तो 19 लाख का जुमला नहीं देना पड़ता।' बता दें कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा किया था। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सीतारमण से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार को विशेष दर्जा कब दिया जाएगा।
बिहार में 28 अक्टूबर को है पहले चरण की वोटिंग
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग होनी है और पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। इन चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा औऱ जनता दल यूनाइटेड के नेतत्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस और RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है।