मध्य प्रदेश: जैन मुनि के स्वागत में जमा हुए हजारों लोग, उड़ी सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां
सोशल डिस्टैंसिंग को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने का सबसे बड़ा उपाय बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार लोगों से इसका पालन करने की अपील कर चुके हैं। इसके बाद भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के सागर जिले में, जहां एक जैन मुनि के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए।
जैन मुनि के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी भीड़
सागर जिले के बंडा में मंगलवार को जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और अन्य मुनि विहार करते हुए पहुंचे थे। जैसे ही लोगों को इसका पता चला तो हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया ही और साथ ही सोशल डिस्टैसिंग की भी धज्जियां उड़ा दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा बनी इस भीड़ को खड़े-खेड़े देखती रही।
प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने सागर जिला प्रशसन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सागर में जैन मुनियों का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन लॉकडाउन में जहां अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह का आवागमन बंद है, तो प्रशासन ने किस आधार पर अनुमति दी। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने मुनि श्री के भाग्योदय अस्पताल से विहार करने से पहले समाज के लोगों से लिखवाया था कि वह सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने कहा कि स्वागत में लोगों ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया है। सोशल डिस्टैंसिंग मानदंडों और धारा 144 का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,986 हो गई है। 1,860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 225 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह सागर जिले में अब तक 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
प्रवासी मजदूरों के पहुंचने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
एक तरफ राज्य में प्रवासी मजदूरों के पहुंचने से संक्रमण का फैलने का खतरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाकर इस खतरे को और बढ़ा रहे हैं। राज्य में महाराष्ट्र के सतारा से एक हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर बुधवार खंडवा स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। इसके बाद श्रमिक बसों के जरिए खंडवा, इंदौर, उज्जैन, दमोह सहित अन्य जिलों के लिए रवाना हो गए।