Page Loader
कांवड़ यात्रा का असर, मेरठ-गाजियाबाद के बाद नोएडा के स्कूल भी 23 जुलाई तक बंद
नोएडा के स्कूल 23 जुलाई तक बंद

कांवड़ यात्रा का असर, मेरठ-गाजियाबाद के बाद नोएडा के स्कूल भी 23 जुलाई तक बंद

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2025
01:13 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी 23 जुलाई तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला कांवड़ा यात्रा के कारण लिया गया है। गौतम बुद्ध नगर प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, स्कूलों में केवल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, 24 जुलाई से स्कूलों का संचालन नियमित तौर पर होगा। स्कूलों की ओर से इस संबंध में अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है।

स्कूल

मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में पहले से बंद हैं स्कूल

कांवड़ यात्रा के बढ़ते जुलूस को देखते हुए नोएडा में यह फैसला लिया गया है, जबकि इससे पहले मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर के स्कूल बंद किए गए थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले इन जिलों में 16 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूल बंद किए गए हैं। यहां भी कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू होंगी। बताया जा रहा है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा, सुविधा और यातायात को देखते हुए उठाया गया है।

यात्रा

11 जुलाई से शुरू हुई है कांवड़ यात्रा

सावन शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो गई है। इस दौरान अलग-अलग जिलों से लोग कांवड़ लेकर प्रमुख शिव मंदिर जाते हैं और जल अर्पण करते हैं। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में इसका ज्यादा असर दिख रहा है। यहां के प्रमुख जिलों से लोग जल लेकर दिल्ली-NCR से होकर हरिद्वार जाते हैं। पिछले दिनों कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क पर उपद्रव की भी कई सूचनाएं सामने आई हैं।