Page Loader
रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का इंतजाम, इस योजना में करें निवेश 
रिटायरमेंट के बाद पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कर आय की व्यवस्था कर सकते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का इंतजाम, इस योजना में करें निवेश 

Jul 21, 2025
01:13 pm

क्या है खबर?

नौकरी के समय मासिक वेतन से आपकी सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी समस्या यही आती है कि अब खर्चा कैसे चलेगा। दूसरी तरफ जिंदगी की जरूरतें और जिम्मेदारियां पहले की तरह चलती रहती हैं या और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस स्थिति में ऐसे निवेश विकल्प की जरूरत होती है, जो नियमित कमाई की सुविधा देता है। आइये जानते हैं रिटायरमेंट के बाद कौनसी योजना में निवेश करना चाहिए।

स्कीम 

क्या है SCSS योजना?

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में एक मुश्त पैसा लगाकर आप अपने लिए रिटायमेंट के बाद नियमित आय का इंतजाम कर सकते हैं। इस पर 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलता है। इस योजना में हर 3 महीने में ब्याज दिया जाता है। इसमें 60 साल की उम्र में 1,000 रुपये से खाता खुलवाकर 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको हर 3 महीने में 2,050 रुपये से 61,500 रुपये तक का ब्‍याज मिलता है।

फायदा 

योजना में क्या मिलेगा फायदा?

इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का रहता है। आप 5 साल से पहले भी अकाउंट बंद कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर आपको पेनल्टी देनी होती है। इसके अलावा आप 3-3 साल के लिए अकाउंट को जब तक चाहे आगे बढ़ा सकते हैं। अगर, आप ब्याज नहीं निकालते हैं तो 30 लाख रुपये निवेश पर 5 साल बाद 42 लाख रुपये मिलेंगे। इससे आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है।