
श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, धोखाधड़ी मामले में नहीं होगी गिरफ्तारी
क्या है खबर?
श्रेयस तलपड़े को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने श्रेयस को एक सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में गिरफ्तारी से राहत दे दी है। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान अभिनेता की याचिका पर हरियाणा पुलिस और अन्य नोटिस जारी किया है। पीठ ने अंतरिम आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक अभिनेता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। आइए पूरा मामला जानें।
मामला
क्या है पूरा मामला?
न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने श्रेयस तलपड़े की याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा पुलिस को नोटिस जारी किया और फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अभिनेता का पक्ष सुने। बता दें कि सोनीपत में एक सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की शिकायत पर अभिनेता श्रेयस और आलोक नाथ सहित 13 लोगों के खिलाफ में FIR दर्ज की गई थी।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे श्रेयस
काम के मोर्चे पर बता करें तो श्रेयस पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे, जिसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया। आने वाले समय में श्रेयस एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' भी इन्हीं में से एक है। श्रेयस के पास 'वेलकम टू द जंगल' और 'द इंडिया स्टोरी' जैसी फिल्में भी हैं।