
अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई पक्षपात नहीं- नागरिक उड्डयन मंत्री
क्या है खबर?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान AI-171 हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट के पक्षपातपूर्ण होने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पश्चिमी देशों के मीडिया संस्थान अपनी-अपनी कहानी गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद देश की सबसे भयानक विमानन दुर्घटनाओं में से एक के कारणों की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।
बयान
किंजरापु ने क्या दिया बयान?
विपक्ष की जोरदार नारेबाजी के बीच मंत्री किंजरापु ने कहा, "भारत का विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) पारदर्शी तरीके से दुर्घटना की जांच कर रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई पक्षपात नहीं किया गया है। मैंने कई लेख देखे हैं, न केवल भारतीय मीडिया, बल्कि पश्चिमी मीडिया भी अपने दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "जनता और मीडिया को जल्दबाजी में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने या अटकलें लगाने बचना चाहिए।"
रिपोर्ट
AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या कहा गया है?
AAIB जांच दल द्वारा 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया विमान के दोनों इंजन में ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई थी और संभवत: इसी वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद थे, जिसके कुछ ही सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच में विमान में कोई भी तकनीकी या रखरखाव संबंधी कोई भी समस्या नहीं मिली है।
दोषी
पश्चिम मीडिया ने पायलटों को ठहराया दोषी
AAIB की रिपोर्ट के बाद द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि एक वरिष्ठ पायलट ने गलती से दोनों इंजनों में ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई। अन्य रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि कैप्टन ने ईंधन की आपूर्ति बंद की थी। रायटर्स ने भी इसी तरह की एक रिपोर्ट प्रकाशित कर गुमराह करने का काम किया है।
लताड़
मंत्री ने रविवार को भी लगाई थी पश्चिमी मीडिया को लताड़
मंत्री किंजरापु ने पश्चिम देशों के मीडिया को रविवार को लताड़ लगाते हुए किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था, "अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी करना, मुझे नहीं लगता कि किसी की ओर से भी उचित होगा।" उन्होंने विमान के ब्लैक बॉक्स डाटा को डिकोड करने में AAIB के सफल प्रयासों की भी सराहना की थी क्योंकि पहले उसे विदेश भेजा गया था।
जानकारी
FIP ने WSJ और रायटर्स को भेजा नोटिस
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर निराधार और अपमानजनक कवरेज के लिए WSJ और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। FIP ने खबरों की वापसी और खंडन के साथ सार्वजनिक माफी की मांग की है।
हादसा
विमान हादसे में मारे गए थे 275 लोग
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 230 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री बचा था। विमान के अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आसपास भी 30 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच चल रही है।